जैसलमेर. जिले के नहरी इलाकों में सीमा पार पाकिस्तान से आए टिड्डी दल भारी मात्रा में फसलों का नुकसान कर रहे हैं. जिसको लेकर बुधवार को मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के किसानों ने पुलिस थानाधिकारी मोहनगढ़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में रखी ये मांग
बता दें कि पिछले दिनों भी पाकिस्ता से आए टिड्डी दलों ने फसलों पर हमला कर फसलों को नष्ट कर दिया था. और यह दौर वर्तमान में भी जारी है. जिससे किसान लगातार परेशान हो रहे हैं. किसानों ने ज्ञापन में मांग की है कि टिड्डी हमले को आपदा मानते हुए सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिलाया जाए साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्लेम भी दिया जाए.
किसानों ने ज्ञापन में बताया कि टिड्डी दलों के हमलों से खरीफ की पूरी फसले नष्ट होने से किसानों को काफी नूकसान हुआ है. ऐसे में पटवारियों के माध्यम से गिरदावरी रिपोर्ट करवाकर टिड्डी हमले को आपदा मानते हुए उचित मुआवजा दिलाया जाए. साथ ही किसानों का कहना है कि किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के समय बैकों की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2017-18 का प्रीमियम काटा गया था और तहसील गिरदावरी रिपोर्ट के अनुसार खराब भी माना गया था लेकिन उसका क्लेम अभी तक नहीं मिला है. किसानों का कहना है कि उनकी मांगे 7 दिनों में नहीं मानी जाती हैं तो वे उग्र आंदोलन करेगें जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.