ETV Bharat / state

मरू महोत्सव का चौथा दिन: लानेला के रण में घुड़दौड़ का आयोजन, SP ने भी की घुड़सवारी

विश्वविख्यात मरू महोत्सव 2021 के कार्यक्रमों की कड़ी में चौथे दिन लानेला के रण में आयोजित हुई घुड़दौड़ आकर्षण का मुख्य केंद्र रही. दौड़ का आयोजन सिंधी अश्व संस्थान जैसलमेर की ओर से किया गया. जिसमें जैसलमेर सहित बाड़मेर, गुजरात, पंजाब हरियाणा के कई धावकों ने हिस्सा लिया.

desert festival Horse racing, jaisalmer latest hindi news
मरू महोत्सव का चौथा दिन...
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 7:03 PM IST

जैसलमेर. विश्वविख्यात मरू महोत्सव 2021 के कार्यक्रमों की कड़ी में चौथे दिन लानेला के रण में आयोजित हुई घुड़दौड़ आकर्षण का मुख्य केंद्र रही. दौड़ का आयोजन सिंधी अश्व संस्थान जैसलमेर की ओर से किया गया. जिसमें जैसलमेर सहित बाड़मेर, गुजरात, पंजाब हरियाणा के कई धावकों ने हिस्सा लिया.

लानेला के रण में आयेाजित घुड़दौड़ में SP ने भी की घुड़सवारी...

घुड़दौड़ कार्यक्रम में विधायक रुपाराम धनदेव, जिला प्रमुख प्रतापसिंह, जिला कलेक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय सिंह, विक्रमसिंह नाचना, मरूश्री- 2021 कृष्ण कुमार पारीक सहित कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और देशी सैलानी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे. वहीं, इस दौरान आयोजित हुई गैलप दौड़ में जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह ने भी हिस्सा लिया और घुड़सवारी की. संभवत यह पहला मौका है जब जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक ने मरू महोत्सव में एक प्रतिभागी के तौर पर हिस्सा लिया और सभी का उत्साहवर्धन किया.

पढ़ें: मरू महोत्सव: कलाकार नीरज आर्या की ईटीवी भारत से बातचीत, 'दो दिन की है जिन्दगी, दो दिन का मेला'

धुड़ दौड़ प्रतियोगिता के प्रति काफी उत्साह नजर आया और छोटी एवं बड़ी रेवाल रेस के साथ ही गैलप रेस का भी आयोजन किया गया. इस दौरान बाड़मेर के शौकत अली की घोड़ी ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को अचंभित सा कर दिया और उनका मन मोह लिया. यहीं नहीं, इस घोड़ी ने मुख्य अतिथियों को दो पैरों पर खड़े होकर सलामी भी दी. वहीं, अतिथियों और आयोजन समिति द्वारा सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.

जैसलमेर. विश्वविख्यात मरू महोत्सव 2021 के कार्यक्रमों की कड़ी में चौथे दिन लानेला के रण में आयोजित हुई घुड़दौड़ आकर्षण का मुख्य केंद्र रही. दौड़ का आयोजन सिंधी अश्व संस्थान जैसलमेर की ओर से किया गया. जिसमें जैसलमेर सहित बाड़मेर, गुजरात, पंजाब हरियाणा के कई धावकों ने हिस्सा लिया.

लानेला के रण में आयेाजित घुड़दौड़ में SP ने भी की घुड़सवारी...

घुड़दौड़ कार्यक्रम में विधायक रुपाराम धनदेव, जिला प्रमुख प्रतापसिंह, जिला कलेक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय सिंह, विक्रमसिंह नाचना, मरूश्री- 2021 कृष्ण कुमार पारीक सहित कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और देशी सैलानी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे. वहीं, इस दौरान आयोजित हुई गैलप दौड़ में जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह ने भी हिस्सा लिया और घुड़सवारी की. संभवत यह पहला मौका है जब जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक ने मरू महोत्सव में एक प्रतिभागी के तौर पर हिस्सा लिया और सभी का उत्साहवर्धन किया.

पढ़ें: मरू महोत्सव: कलाकार नीरज आर्या की ईटीवी भारत से बातचीत, 'दो दिन की है जिन्दगी, दो दिन का मेला'

धुड़ दौड़ प्रतियोगिता के प्रति काफी उत्साह नजर आया और छोटी एवं बड़ी रेवाल रेस के साथ ही गैलप रेस का भी आयोजन किया गया. इस दौरान बाड़मेर के शौकत अली की घोड़ी ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को अचंभित सा कर दिया और उनका मन मोह लिया. यहीं नहीं, इस घोड़ी ने मुख्य अतिथियों को दो पैरों पर खड़े होकर सलामी भी दी. वहीं, अतिथियों और आयोजन समिति द्वारा सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.