पोकरण (जैसलमेर). परमाणु नगरी में होली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान मंगलवार की सुबह से ही मस्तानों की टोलियां शहर की सड़कों पर निकली. इसके साथ ही एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. वहीं, फ्रांस से आए विदेशी सैलानियों ने भी स्थानीय लोगों के साथ जमकर होली लुत्फ उठाया. इस दौरान शहर की ह्रदयस्थली गांधी चौक में खेली गई होली आकर्षण का केंद्र रही.
इस होली में फ्रांस से आए विदेशी सैलानियों ने होली के पावन पर्व को बहुत ही शानदार बताया और कहा कि यह त्योहार आपसी भाईचारे का प्रतीक हैं. इसमें एक-दूसरे को रंग लगाकर बधाई देना बहुत ही अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि वह पहली बार भारत आए है और होली का पावन पर्व मना रहे हैं.
पढ़ें- जैसलमेर: होली की पूर्व संध्या पर परंपरागत रूप से मनाया गया होलिका दहन का पर्व
साथ ही कहा कि होली का पावन पर्व बहुत ही शानदार है. यहां के लोग, यहां की संस्कृति और त्योहार बहुत ही अच्छे हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि परमाणु नगरी पोकरण के लोग भी बहुत अलग हैं, उनका आपसी भाईचारा प्रेम बहुत ही शानदार लगा.
इसी के साथ उन्होंने होली के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी. वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों की ओर से इस मौके पर शहर में गेर निकाली गई, जिसका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया और मुंह मीठा करवाकर बधाइयां दी गई. इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए थे.