जैसलमेर. दिल्ली में आतंकियों की घुसपैठ के बाद जैसलमेर समेत देश के 30 एयरपोर्ट की सुरक्षा को हाईअलर्ट मोड पर रखा गया है. एयरपोर्ट पर हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई जैसलमेर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट को लेकर एयरपोर्ट निदेशक बी.एस. मीणा ने जानकारी दी कि उच्च अधिकारियो के निर्देश पर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. हथियार बन्द सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ सुरक्षा जांच को आम दिनों से अधिक कड़ा किया गया है.
जानकारी के अनुसार अपने नापाक इरादों को अंजाम देने के लिए करीब एक दर्जन से अधिक संदिग्ध आतंकी राजधानी दिल्ली में घुसे हैं. एक दिन पहले सीआईएसएफ के सूत्रों ने बताया था कि जैश-ए-मोहम्मद के कमांडो अमृतसर और अंबाला एयरपोर्ट पर आतंकी हमला कर सकते हैं.
आतंकी हमले के अलर्ट के बाद जैसलमेर सहित देश के 30 एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है . इंटेलिजेंट्स इनपुट के अनुसार चार आतंकवादी इस समय दिल्ली में छिपे हैं जो देश में कही भी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में है .