ETV Bharat / state

Helicopter Joy Ride : जैसलमेर में पर्यटन को लगेंगे पंख, सैलानियों को हेलीकॉप्टर जॉय राइड की सौगात... - ETV Bharat Rajasthan news

अब राजस्थान के रेतीले धोरों को आसमां से निहारा जा (Helicopter Joy Ride in Jaisalmer) सकेगा. जैसलमेर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आरटीडीसी की पहल से हेलीकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत हुई है. मंगलवार को जिला कलेक्टर टीना डाबी, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद, विधायक और पुलिस अधीक्षक ने ट्रायल राइड लिया.

helicopter joy ride in Jaisalmer
helicopter joy ride in Jaisalmer
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 9:27 PM IST

जैसलमेर में हेलीकॉप्टर जॉय राइड शुरू

जैसलमेर. देश और दुनिया के पर्यटन क्षेत्र में अपनी खास पहचान रखने वाली स्वर्ण नगरी जैसलमेर (Helicopter Joy Ride in Jaisalmer) इन दिनों देशी-विदेशी सैलानियों से गुलजार है. इस बार टूरिस्ट की आवक को देखते हुए आरटीडीसी ने मंगलवार को जैसलमेर के पर्यटकों को हेलीकॉप्टर जॉय राइड की सौगात दी है. यह हेलीकॉप्टर रोजाना 40 उड़ाने भरेगा, जो करीब 200 पर्यटकों को आसमान से रेतीले टीले दिखाएगी. प्रति व्यक्ति राइड का किराया 7000 रुपए निर्धारित किया गया है.

पर्यटन मंत्री और RTDC चेयरमैन ने किया वर्चुअल उद्घाटन : पर्यटन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा और RTDC अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने वर्चुअल उद्घाटन के जरिए जॉइ राइड की शुरुआत की. मौके पर हेलीकॉप्टर जॉय राइड की ट्रायल रन के लिए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रुपाराम धनदेव, कलेक्टर टीना डाबी, पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह मौजूद रहे.

पढ़ें. राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट-2022: प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हुआ कार्यक्रम...न सीएम पहुंचे और न आरटीडीसी चेयरमैन

इन्होंने की पहली सवारी : हेलीकॉप्टर जॉइ राइड के ट्रायल में जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी आगे बैठी थीं. वहीं, बैक सीट पर स्थानीय विधायक रुपाराम धनदेव, नगर परिषद सभापति हरीवल्लभ कल्ला, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर ने भी इस ट्रायल में हवाई यात्रा की. इस सफर के बाद कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से आरटीडीसी ने हेलीकॉप्टर जॉय राइड की पहल की है. ये निश्चित रूप से जैसलमेर के टूरिज्म को बढ़ावा देगा. इससे पर्यटकों को जैसलमेर के सौन्दर्य को आसमान से निहारने का मौका मिलेगा. वहीं, स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

5 मिनट के 7 हजार रुपये : राजस्थान पर्यटन विकास निगम के मुताबिक हेलीकॉप्टर जॉय राइड सम डेजर्ट एरिया में (Helicopter joy ride Price) उड़ान भरेगी. 5 मिनट आसमान की सैर के बाद इसे वापस उतारा जाएगा. जैसलमेर के पर्यटन के लिहाज से सरकार की ओर से यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. इससे पर्यटकों को नया एडवेंचर का अनुभव होगा. राज्य सरकार की ओर से इसके लिए एवन हेलीकॉप्टर से अनुबंध किया गया है. फिलहाल, ट्रायल के तौर पर इसका किराया 5 हजार रुपये रखा गया है. इसके बाद जीएसटी और अन्य टैक्स के साथ एक व्यक्ति की सैर के लिए 7 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. हेलीकॉप्टर की कैपेसिटी 6 यात्रियों की रहेगी. इससे पर्यटन में इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है.

जैसलमेर में हेलीकॉप्टर जॉय राइड शुरू

जैसलमेर. देश और दुनिया के पर्यटन क्षेत्र में अपनी खास पहचान रखने वाली स्वर्ण नगरी जैसलमेर (Helicopter Joy Ride in Jaisalmer) इन दिनों देशी-विदेशी सैलानियों से गुलजार है. इस बार टूरिस्ट की आवक को देखते हुए आरटीडीसी ने मंगलवार को जैसलमेर के पर्यटकों को हेलीकॉप्टर जॉय राइड की सौगात दी है. यह हेलीकॉप्टर रोजाना 40 उड़ाने भरेगा, जो करीब 200 पर्यटकों को आसमान से रेतीले टीले दिखाएगी. प्रति व्यक्ति राइड का किराया 7000 रुपए निर्धारित किया गया है.

पर्यटन मंत्री और RTDC चेयरमैन ने किया वर्चुअल उद्घाटन : पर्यटन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा और RTDC अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने वर्चुअल उद्घाटन के जरिए जॉइ राइड की शुरुआत की. मौके पर हेलीकॉप्टर जॉय राइड की ट्रायल रन के लिए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रुपाराम धनदेव, कलेक्टर टीना डाबी, पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह मौजूद रहे.

पढ़ें. राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट-2022: प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हुआ कार्यक्रम...न सीएम पहुंचे और न आरटीडीसी चेयरमैन

इन्होंने की पहली सवारी : हेलीकॉप्टर जॉइ राइड के ट्रायल में जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी आगे बैठी थीं. वहीं, बैक सीट पर स्थानीय विधायक रुपाराम धनदेव, नगर परिषद सभापति हरीवल्लभ कल्ला, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर ने भी इस ट्रायल में हवाई यात्रा की. इस सफर के बाद कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से आरटीडीसी ने हेलीकॉप्टर जॉय राइड की पहल की है. ये निश्चित रूप से जैसलमेर के टूरिज्म को बढ़ावा देगा. इससे पर्यटकों को जैसलमेर के सौन्दर्य को आसमान से निहारने का मौका मिलेगा. वहीं, स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

5 मिनट के 7 हजार रुपये : राजस्थान पर्यटन विकास निगम के मुताबिक हेलीकॉप्टर जॉय राइड सम डेजर्ट एरिया में (Helicopter joy ride Price) उड़ान भरेगी. 5 मिनट आसमान की सैर के बाद इसे वापस उतारा जाएगा. जैसलमेर के पर्यटन के लिहाज से सरकार की ओर से यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. इससे पर्यटकों को नया एडवेंचर का अनुभव होगा. राज्य सरकार की ओर से इसके लिए एवन हेलीकॉप्टर से अनुबंध किया गया है. फिलहाल, ट्रायल के तौर पर इसका किराया 5 हजार रुपये रखा गया है. इसके बाद जीएसटी और अन्य टैक्स के साथ एक व्यक्ति की सैर के लिए 7 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. हेलीकॉप्टर की कैपेसिटी 6 यात्रियों की रहेगी. इससे पर्यटन में इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.