ETV Bharat / state

पोकरण में कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, अनुजा विश्वनोई का जोरदार स्वागत

कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर ओढ़ाणियां ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बैठक का आयोजन किया. दौरे पर पहुंचीं प्रदेश अध्यक्ष अनुजा विश्वनोई का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया.

hand to hand campaign of congress in pokaran
पोकरण में कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 9:08 PM IST

पोकरण. राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर ओढ़ाणियां ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया. कांग्रेस सेवादल महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष अनुजा विश्रोई का ओढ़ाणियां पहुंचनें पर सरपंच गजेंद्र रतनू के नेतृत्व में स्वागत किया गया. मालूम हो कि इसी वर्ष राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं.

ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बैठकें लीः प्रदेशाध्यक्ष अनुजा विश्रोई ने कहा कि मुख्यमंत्री की मनसा है कि प्रदेश के अंतिम छोर पर निवास कर रहे व्यक्ति तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचे. इसके लिए कई तरह के कार्यक्रम संचालित कर जनजागरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के गरीब, मजदूर, किसान, महिला, युवा के लिए योजनाओं का संचालन कर उन्हें सुविधाएं व सेवाएं मुहैया करवाई जा रही है. इतना ही नहीं समस्याओं से राहत दी जा रही है. जिस तरह एमपी में शिवराज सरकार राज्य एवं केंद्रीय सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में जुटी हुई है. उसी तरह गहलोत सरकार भी राजस्थान में अपनी योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचाने को तत्पर है. इसके साथ ही सरकार के मंत्री, विधायक भी अपने क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का साथ यह भी देख रहे हैं कि उनका सम्पूर्ण आमजन को मिल रहा है या नहीं.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में विधायक की खिलाफत, कार्यकर्ता बोले स्थानीय को मिले टिकट

गांवों में निकाली जनजागरण रैलियांः पोकरण विधानसभा क्षेत्र में भी अल्पसंख्यक मामलात मंत्री और पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने विकास में कोई कसर नहीं रखी है. सरकार की योजनाओंं की जानकारी लेकर लाभ लेने का आह्वान किया. इस मौके पर गांवों में जनजागरण रैलियां भी निकाली गई. वहीं उन्होंने कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की भी जानकारी दी और कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जुडऩे का आह्वान किया.

पोकरण. राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर ओढ़ाणियां ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया. कांग्रेस सेवादल महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष अनुजा विश्रोई का ओढ़ाणियां पहुंचनें पर सरपंच गजेंद्र रतनू के नेतृत्व में स्वागत किया गया. मालूम हो कि इसी वर्ष राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं.

ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बैठकें लीः प्रदेशाध्यक्ष अनुजा विश्रोई ने कहा कि मुख्यमंत्री की मनसा है कि प्रदेश के अंतिम छोर पर निवास कर रहे व्यक्ति तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचे. इसके लिए कई तरह के कार्यक्रम संचालित कर जनजागरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के गरीब, मजदूर, किसान, महिला, युवा के लिए योजनाओं का संचालन कर उन्हें सुविधाएं व सेवाएं मुहैया करवाई जा रही है. इतना ही नहीं समस्याओं से राहत दी जा रही है. जिस तरह एमपी में शिवराज सरकार राज्य एवं केंद्रीय सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में जुटी हुई है. उसी तरह गहलोत सरकार भी राजस्थान में अपनी योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचाने को तत्पर है. इसके साथ ही सरकार के मंत्री, विधायक भी अपने क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का साथ यह भी देख रहे हैं कि उनका सम्पूर्ण आमजन को मिल रहा है या नहीं.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में विधायक की खिलाफत, कार्यकर्ता बोले स्थानीय को मिले टिकट

गांवों में निकाली जनजागरण रैलियांः पोकरण विधानसभा क्षेत्र में भी अल्पसंख्यक मामलात मंत्री और पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने विकास में कोई कसर नहीं रखी है. सरकार की योजनाओंं की जानकारी लेकर लाभ लेने का आह्वान किया. इस मौके पर गांवों में जनजागरण रैलियां भी निकाली गई. वहीं उन्होंने कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की भी जानकारी दी और कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जुडऩे का आह्वान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.