जैसलमेर. कोरोना काल में गुरु नानक देव जयंती सादगी से मनाई जा रही है. गुरुद्वारों के प्रधानों ने संगत से घरों में रहकर पाठ करने की अपील की है. वहीं जैसलमेर के वायुसेना मार्ग स्थित गुरुद्वारे में आस्था, श्रद्धा और भक्ति का मिलाजुला माहौल देखने को मिला. गुरु नानक देव जयंती के मौके पर गुरुद्वारे में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने शिरकत की.
गुरु के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने के लिए सैकड़ों शीश झुके और आयोजित हुए धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इसी दौरान कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना भी की जा रही है. गुरुद्वारे आने वाला हर शख्स उत्साहित नजर आ रहा है और लोगों ने गुरु नानक देव के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
पढ़ेंः कोरोना से सतर्कताः गुरु पूर्णिमा पर मंदिरों में नहीं होगा पूजन महोत्सव
अरदास, अखंड पाठ और गुरु के अटूट लंगर में लोगों का उत्साह चरम पर दिखाई दे रहा है. दिनभर श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा में माथा टेका और गुरु ग्रंथ साहिब की पूजा कर रहे हैं. सोमवार अलसुबह से ही गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है और गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में कथावाचक की ओर से गुरुवाणी और सुख वाणी का पाठ किया जा रहा है.