जैसलमेर. पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा जयपुर से आए कांग्रेसी नेताओं को लेने शनिवार को जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पहुंचे. यहां एयरपोर्ट से निकलने पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डोटासरा ने कहा कि बीजेपी विधायकों की संख्या 72 है, फिर भी वो बाड़ेबंदी कर रहे हैं. इसने ये तो साबित किया है कि BJP प्रजातांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने का षड्यंत्र रच रही है.
डोटासरा ने कहा कि बीजेपी के कुछ स्वाभिमानी लोगों ने ये कहा कि चुनी हुई सरकार को क्यों गिराना चाहते हैं तो BJP की बाड़ेबंदी शुरू हुई है. बीजेपी ने सरकार को गिराने का एक नाकामयाब प्रयास किया है और दूसरा असफल प्रयास. पैसों के बल पर षड्यंत्र करने के खिलाफ जो BJP में नाराज लोग हैं, उनकी आवाज दबाने का प्रयास हो रहा है. वहीं बसपा विधायकों के मामले पर पीसीसी चीफ ने कहा कि उन्होंने संविधान सम्मत कांग्रेस में विलय किया है और अब वे कांग्रेस के सदस्य हैं और कांग्रेस के सदस्य रहेंगे. निश्चित रूप से जीत संविधान और सत्य की होगी.
यह भी पढ़ेंः गुजरात पहुंचे बीजेपी विधायक, बोले- गहलोत सरकार से बचने के लिए यहां आए
वहीं सचिन पायलट सहित बागी विधायकों की घर वापसी को लेकर प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि यदि सुबह का भूला शाम को घर आए तो उसे भूला नहीं कहते हैं. लेकिन यह उनके विवेक पर निर्भर करता है कि वो क्या फैसला लेते हैं. डोटासरा ने कहा, लेकिन अभी तक उनके जो बयान आ रहे हैं. उससे नहीं लगता है कि जिस जनता ने हमें और उन्हें चुनकर भेजा है उनका दबाव है. वो निश्चित रूप से काम करेगा. उन्होंने कहा कि जब हमने किसी को निकालने की पहल नहीं की तो आने की क्या पहल करें.
यह भी पढ़ेंः बीजेपी के सभी विधायक स्वतंत्र हैं, कहीं पर भी आ जा सकते हैं: अशोक लाहोटी
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा की मेहमान नवाजी में रहकर बातचीत असंभव है. लेकिन आलाकमान के दरवाजा हमेशा कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं के लिए खुले हैं. आलाकमान जो फैसला लेगा वो सब को मंजूर होगा. वहीं आगामी 14 अक्टूबर को फ्लोर टेस्ट पर प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा सत्र बुलाने के बाद एडवाइजरी कमेटी क्या फैसला करती है, उसके अनुसार विधानसभा चलती है.