ETV Bharat / state

जैसलमेर के पोकरण में लगातार 5 धमाके, दहशत का माहौल बरकरार - pokran news

जैसलमेर के पोकरण में मंगलवार शाम हुए लगातार पांच धमाकों से एक फिर से पूरा शहर थर्रा गया. बता दें कि लोगों में इन धमाकों के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है. इसको लेकर आज भी संशय बना हुआ है.

Panic atmosphere, pokran news, जैसलमेर खबर
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 10:41 AM IST

पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण में मंगलवार देर शाम हुए लगातार पांच धमाकों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं लोग धमाकों के घरों से बाहर निकले और अंदेशा लगाया कि भूकम्प आ गया है. लेकिन धमाकों को लेकर लोगों में अभी भी संशय बना हुआ है.

पोकरण में हुआ धमाका

पढ़ें- गांधी @ 150 : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने लॉन्च किया बापू का प्रिय भजन

गौरतलब है कि कल देर शाम बारिश होने के बाद पुजारन शहर के पास लगातार पांच बड़े धमाके हुए. जिससे घरों के दरवाजे खिड़कियां और दुकानों के शटर धुजने लग गए. जिससे लोग भय के कारण घरों से बाहर निकल गए. साथ ही भूकंप आने की चर्चाएं होने लगी. लेकिन दूसरे दिन भी हुए धमाके से संशय अभी भी बरकरार है.

पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण में मंगलवार देर शाम हुए लगातार पांच धमाकों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं लोग धमाकों के घरों से बाहर निकले और अंदेशा लगाया कि भूकम्प आ गया है. लेकिन धमाकों को लेकर लोगों में अभी भी संशय बना हुआ है.

पोकरण में हुआ धमाका

पढ़ें- गांधी @ 150 : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने लॉन्च किया बापू का प्रिय भजन

गौरतलब है कि कल देर शाम बारिश होने के बाद पुजारन शहर के पास लगातार पांच बड़े धमाके हुए. जिससे घरों के दरवाजे खिड़कियां और दुकानों के शटर धुजने लग गए. जिससे लोग भय के कारण घरों से बाहर निकल गए. साथ ही भूकंप आने की चर्चाएं होने लगी. लेकिन दूसरे दिन भी हुए धमाके से संशय अभी भी बरकरार है.

Intro:पोकरण

धमाकों से थर्राया पोकरण शहर

लगातार पांच बार हुए जोरदार धमाके

धमाकों के बाद लोगो मे फैली दहसत

लोग घरों से निकले बाहर, फायरिग रेंज में फायरिंग रेंज  में फायरिंग  का अंदेशा
देर सांय हुए थे धमाकों, अभी भी संशय बरकरारBody:पोकरण में कल शांय हुए लगातार एक के बाद एक पांच धमाकों से पोकरण शहर थर्राया गया । वही धमाकों के बाद लोग घरों से बाहर निकले, व ऐसा अंदेशा लगाया गया कि भूकंप आया गया । लेकिन धमाके कैसे हुए यह अभी भी संशय बरकरार है । धमाकों के बाद शहर वासी दहसत में है । व चर्चा का विषय बना हुआ है कि धमाके कैसे कब और क़्यो हुए। गोर तलब है कि कल देर शांय बारिश के बाद पुजारन शहर के पास लगातार पांच बड़े धमाके हुए। जिससे घरों के दरवाजे खिड़कियां व दुकानों के शटर धुजने लग गए । जिससे लोग भय के बारे घरों से बाहर निकल गए । व भूकंप आने की चर्चाएं होने लगी। लेकिन दूसरे दिन भी धमाके कैसे हुए। उसका शंशय बरकरार है ।Conclusion:लोग आज भी बाजारों सहित विभिन्न स्थानों पर चर्चाएं करते देखे जा रहे है कि धमाके कैसे हुए।
बाईट1 कैलाश पालीवाल
बाईट 2 चन्द्र वीर सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.