ETV Bharat / state

जैसलमेर: रामदेवरा गांव की एक दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - Jaisalmer Hindi News

पोकरण के रामदेवरा गांव में एक दुकान में आग लग गई. सूचना पर दमकल गाड़ी मौके पर समय पर नहीं पहुंची. आग पर जब तक काबू पाया गया, तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

Pokaran news, जैसलमेर हिंदी न्यूज
रामदेवरा गांव के दुकान में लगी आग
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 11:00 AM IST

पोकरण (जैसलमेर). रामदेवरा गांव में स्थित मेला चौक में देर रात ग्राम पंचायत की एक दुकान में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग से लाखों रुपयों का सामान जलकर राख हो गया. आग बुझाने के लिए मौके पर सैकड़ों लोग पहुंचे और आग बुझाने का जतन करने लगे.

रामदेवरा गांव के दुकान में लगी आग

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के 1 घंटे बाद भी दमकल मौके पर नहीं पहुची. इस दौरान अन्य दुकानों को आग से बचाने की भी मशक्कत में लोग जुट गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. देर रात तक पुलिस और प्रशासन से जुड़े लोग सहित बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रामदेवरा मेला चौक में ग्राम पंचायत कि निजी दुकान में देर रात्रि अचानक से आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया. आसपास के लोग आग देखकर उसे बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे लेकिन पानी की कमी के कारण आग को बुझाने में असफल रहे. ऐसे में आनन-फानन में ग्रामीण लोगों ने अपने-अपने पानी के टैंकर लेकर मेला चौक पहुंचे और आग को बुझाने का जतन किया.

यह भी पढ़ें. धौलपुर में बजरी माफिया बेखौफ, NH-123 पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस पर फायरिंग, गोली लगने से आरएसी का जवान घायल

1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन एक दुकान जलकर स्वाहा हो गई. मुख्य सड़क मार्ग पर तीन दुकानें भी इसकी चपेट में आ गई लेकिन लोगों की सूझबूझ से आग आगे नहीं बढ़ने से वह दुकान जलने से बच गई. गौरतलब है कि 2 साल पहले भी इसी तरह मेला चौक में आग लगी थी. जिससे 32 दुकानें जलकर स्वाहा हो गई थी. इससे करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था.

पोकरण (जैसलमेर). रामदेवरा गांव में स्थित मेला चौक में देर रात ग्राम पंचायत की एक दुकान में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग से लाखों रुपयों का सामान जलकर राख हो गया. आग बुझाने के लिए मौके पर सैकड़ों लोग पहुंचे और आग बुझाने का जतन करने लगे.

रामदेवरा गांव के दुकान में लगी आग

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के 1 घंटे बाद भी दमकल मौके पर नहीं पहुची. इस दौरान अन्य दुकानों को आग से बचाने की भी मशक्कत में लोग जुट गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. देर रात तक पुलिस और प्रशासन से जुड़े लोग सहित बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रामदेवरा मेला चौक में ग्राम पंचायत कि निजी दुकान में देर रात्रि अचानक से आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया. आसपास के लोग आग देखकर उसे बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे लेकिन पानी की कमी के कारण आग को बुझाने में असफल रहे. ऐसे में आनन-फानन में ग्रामीण लोगों ने अपने-अपने पानी के टैंकर लेकर मेला चौक पहुंचे और आग को बुझाने का जतन किया.

यह भी पढ़ें. धौलपुर में बजरी माफिया बेखौफ, NH-123 पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस पर फायरिंग, गोली लगने से आरएसी का जवान घायल

1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन एक दुकान जलकर स्वाहा हो गई. मुख्य सड़क मार्ग पर तीन दुकानें भी इसकी चपेट में आ गई लेकिन लोगों की सूझबूझ से आग आगे नहीं बढ़ने से वह दुकान जलने से बच गई. गौरतलब है कि 2 साल पहले भी इसी तरह मेला चौक में आग लगी थी. जिससे 32 दुकानें जलकर स्वाहा हो गई थी. इससे करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.