ETV Bharat / state

जैसलमेरः जवाहर अस्पताल में एक और ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद शुरू

कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन किल्लत ने आमजन की परेशानियों को कई गुना बढ़ा दिया. ऑक्सीजन की समस्या को देखते हुए जिला अस्पताल में दूसरा ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जैसलमेर समाचार,  Jaisalmer news
ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद शुरू
author img

By

Published : May 25, 2021, 9:17 PM IST

जैसलमेर. कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन की किल्लत पैदा नहीं हो इसके लिए जैसलमेर जिला प्रशासन राजकीय जवाहर चिकित्सालय में एक और ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की कवायद शुरू कर दी है.

ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद शुरू

जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के चलते देशभर में समस्याएं आई. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, दानदाताओं, एमएलए एवं एमपी फंड से जिले को ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए गए हैं. लेकिन ये ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का स्थाई समाधान नहीं है. इसीलिए राजकीय अस्पताल में एक और ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Exclusive : सरकार से नाराज होकर नहीं, व्यक्तिगत कारणों से हेमाराम चौधरी ने दिया इस्तीफा - टीकाराम जूली

उन्होंने कहा कि राजकीय जवाहर चिकित्सालय में इससे पहले 150 एलपीएम क्षमता का एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है. लेकिन वह पर्याप्त नहीं है. ऐसे में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सहयोग से दूसरा ऑक्सीजन प्लांट जिसकी क्षमता 850 एलपीएम होगी उसे स्थापित किया जाएगा, जिससे 1000 एलपीएम क्षमता की ऑक्सीजन दोनों प्लांट से जनरेट की जाएगी. जो कि 200 से 250 ऑक्सीजन सिलेंडर के बराबर होगी. इससे आने वाले कई वर्षों तक राजकीय अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा.

जैसलमेर. कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन की किल्लत पैदा नहीं हो इसके लिए जैसलमेर जिला प्रशासन राजकीय जवाहर चिकित्सालय में एक और ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की कवायद शुरू कर दी है.

ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद शुरू

जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के चलते देशभर में समस्याएं आई. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, दानदाताओं, एमएलए एवं एमपी फंड से जिले को ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए गए हैं. लेकिन ये ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का स्थाई समाधान नहीं है. इसीलिए राजकीय अस्पताल में एक और ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Exclusive : सरकार से नाराज होकर नहीं, व्यक्तिगत कारणों से हेमाराम चौधरी ने दिया इस्तीफा - टीकाराम जूली

उन्होंने कहा कि राजकीय जवाहर चिकित्सालय में इससे पहले 150 एलपीएम क्षमता का एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है. लेकिन वह पर्याप्त नहीं है. ऐसे में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सहयोग से दूसरा ऑक्सीजन प्लांट जिसकी क्षमता 850 एलपीएम होगी उसे स्थापित किया जाएगा, जिससे 1000 एलपीएम क्षमता की ऑक्सीजन दोनों प्लांट से जनरेट की जाएगी. जो कि 200 से 250 ऑक्सीजन सिलेंडर के बराबर होगी. इससे आने वाले कई वर्षों तक राजकीय अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.