जैसलमेर. प्रदेश में हाल ही में हुए नगर निकाय चुनावों के बाद मेयर और सभापति के चुनावों से पहले बाड़ेबंदी का दौर भी शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार जोधपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के विजेता पाषर्दों को शुक्रवार को जैसलमेर लाया जा रहा है, जहां उन्हें आगामी 10 नवंबर तक मेयर चुनावों तक बाड़ेबंदी में रखा जा सकता है.
बताया जा रहा है कि जोधपुर से 35 पार्षदों को जैसलमेर लाया जा रहा है, जिन्हें किसी रिसॉर्ट या शहर स्थित किसी होटल में बाड़ेबंदी में रखा जा सकता है. जोधपुर से एक निजी बस से कांग्रेसी पार्षद जैसलमेर के लिए रवाना हो गए हैं, जो देर शाम तक जैसलमेर पहुंच सकते हैं. कांग्रेस मेयर चुनावों से पहले पूरी तरह से सावधानी बरत रही है ताकि वो अपना मेयर बना सके.
गौरतलब है कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने विधानसभा मे फ्लोर टेस्ट से पहले अगस्त महीने में जैसलमेर जिले में अपने विधायकों की बाड़ेबंदी की थी. होटल सूर्यागढ़ और गोरबंद में करीब 15 दिनों तक यहां रहने के बाद विधायक जयपुर लौटे थे. ऐसे में जैसलमेर जिला एक बार फिर कांग्रेस की बाड़ेबंदी का केंद्र बनने जा रहा है. हालांकि, इस बार निकाय चुनावों में जोधपुर से जीते हुए पाषर्दों की बाड़ेबंदी यहां होगी.