जैसलमेर. जिले के कोतवाली थाने के सामने बुधवार को एक बुजुर्ग ने आत्मदाह का प्रयास (Self Immolation attempt in Jaisalmer) किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्ग ने पेट्रोल छिड़क कर स्वयं को आग लगा ली. बुजुर्ग की पहचान 50 वर्षीय गोवर्धन पुत्र मानाराम निवासी देवा के रूप में हुई है.
कोतवाली थाने के सामने बुजुर्ग द्वारा खुद को आग लगाने की जानकारी मिलते ही तैनात पुलिसकर्मियों ने आग बुझा कर उसे उपचार के लिए जवाहर चिकित्सालय में भर्ती करवाया. फिलहाल, गोवर्धन की ओर से स्वयं को आग लगाने के कारणों का कोई खुलासा नहीं हुआ है. बुजुर्ग को उपचार के लिए जवाहर चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रैफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार गोवर्धन माली गांधी कॉलोनी में रहता था. जहां उसके किसी महिला के साथ संबंध थे.
उस महिला की ओर से पैसों की लगातार मांग की जा रही थी. एक मामला भी महिला थाने में दर्ज करवाया गया था, उससे परेशान होकर अधेड़ ने आत्मदाह का प्रयास किया है. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे. वृताधिकारी प्रियंका कुमावत का कहना है कि पूर्व में ही एक महिला एवं गोवर्धन माली द्वारा क्रॉस मुकदमे दर्ज है, पुलिस द्वारा इनकी जांच की जा रही है.