ETV Bharat / state

राजस्थान में भी नीरव मोदी की कंपनी पर ED का शिकंजा, जैसलमेर में 48 करोड़ की संपत्ति अटैच - ED attached property of Nirav Modi

ईडी ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 329.66 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की है. जिसमें ईडी ने जैसलमेर की 48 करोड़ की संपत्ति जब्त की है.

ED attached property of Nirav Modi,  नीरव मोदी की जैसलमेर में संपत्ति जब्त
कारोबारी नीरव मोदी की जैसलमेर में संपत्ति जब्त
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 10:45 AM IST

जैसलमेर. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के तहत ईडी ने हाल ही में नीरव मोदी की 329.66 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की है. इन अटैच की गई संपत्ति में जैसलमेर में ईडी ने 48 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है.

  • Attached properties of fugitive Nirav Modi consisting of flats, Farm House, Wind Mill, shares and bank deposits totalling to Rs. 329.66 Crore stands confiscated to the Central Government under the Fugitive Economic Offenders Act, 2018.

    — ED (@dir_ed) July 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अटैच की गई संपत्तियों में मुंबई के प्रतिष्ठित इलाके वर्ली स्थित समुद्र महल में चार फ्लैट, समुद्र से लगा हुआ एक फॉर्म हाउस, अलीबाग में जमीन, लंदन में फ्लैट, यूएई में आवासीय फ्लैट और बैंक में जमा के अलावा जैसलमेर स्थित पवन चक्कियां भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार जैसलमेर जिले के जोधा लोकेशन पर एक विंड मिल कंपनी की 12 पवन चक्कियां ईडी ने बहुत ही गोपनीय तरीके से अटैच की हैं, जो कि नीरव मोदी की संपत्ति बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें.Twitter War...गहलोत बताएं? गांधी परिवार के ट्रस्टों में दिए हुए पैसों का क्या हुआ : शेखावत

सूत्रों के अनुसार एक पवन ऊर्जा संयंत्र का बाजार मूल्य अनुमानित 4 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस तरह से कार्रवाई करते हुए ईडी ने जैसलमेर से लगभग 48 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की है. फिलहाल, कार्रवाई के बारे में स्थानीय प्रशासन और पुलिस कोई जानकारी नहीं दे रहा है.

गौरतलब है कि नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई में पीएनबी की एक शाखा में कथित रूप से 2 अरब डॉलर की धोखाधड़ी के सिलसिले में धन शोधन के आरोपों की जांच चल रही है, इसके तहत प्रवर्तन निदेशालय ने आर्थिक अपराध अधिनियम 2018 के तहत यह कार्रवाई की है.

जैसलमेर. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के तहत ईडी ने हाल ही में नीरव मोदी की 329.66 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की है. इन अटैच की गई संपत्ति में जैसलमेर में ईडी ने 48 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है.

  • Attached properties of fugitive Nirav Modi consisting of flats, Farm House, Wind Mill, shares and bank deposits totalling to Rs. 329.66 Crore stands confiscated to the Central Government under the Fugitive Economic Offenders Act, 2018.

    — ED (@dir_ed) July 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अटैच की गई संपत्तियों में मुंबई के प्रतिष्ठित इलाके वर्ली स्थित समुद्र महल में चार फ्लैट, समुद्र से लगा हुआ एक फॉर्म हाउस, अलीबाग में जमीन, लंदन में फ्लैट, यूएई में आवासीय फ्लैट और बैंक में जमा के अलावा जैसलमेर स्थित पवन चक्कियां भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार जैसलमेर जिले के जोधा लोकेशन पर एक विंड मिल कंपनी की 12 पवन चक्कियां ईडी ने बहुत ही गोपनीय तरीके से अटैच की हैं, जो कि नीरव मोदी की संपत्ति बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें.Twitter War...गहलोत बताएं? गांधी परिवार के ट्रस्टों में दिए हुए पैसों का क्या हुआ : शेखावत

सूत्रों के अनुसार एक पवन ऊर्जा संयंत्र का बाजार मूल्य अनुमानित 4 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस तरह से कार्रवाई करते हुए ईडी ने जैसलमेर से लगभग 48 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की है. फिलहाल, कार्रवाई के बारे में स्थानीय प्रशासन और पुलिस कोई जानकारी नहीं दे रहा है.

गौरतलब है कि नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई में पीएनबी की एक शाखा में कथित रूप से 2 अरब डॉलर की धोखाधड़ी के सिलसिले में धन शोधन के आरोपों की जांच चल रही है, इसके तहत प्रवर्तन निदेशालय ने आर्थिक अपराध अधिनियम 2018 के तहत यह कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.