जैसलमेर. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जनअभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद इन दिनों जैसलमेर दौरे पर हैं. जहां वह जिले के तूफान प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर किसानों के नुकसान का जायजा ले रहे हैं. गुरुवार 25 मार्च को कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद एवं जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने रामगढ़ नहरी क्षेत्र का दौरा किया और इस दौरान पूनमनगर ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण भी किया. कोविड-19 टीकाकरण अभियान का फीडबैक लिया तथा दवा योजना की जानकारी ली.
पढ़ें: कोरोना: चिकित्सा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के आधार पर पुलिस बनाएगी कंटेनमेंट जोन
निरीक्षण के दौरान वहां तैनात मेल नर्स मोहनलाल द्वारा टीकाकरण की स्थिति के जवाब में एक समुदाय विशेष के लोगों की ओर से टीकाकरण नहीं करवाने की बात पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी नाराज हुए और मेल नर्स को जमकर फटकारा. इस दौरान जिला कलेक्टर ने केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के सामने ही मेल नर्स को सस्पेंड करने के आदेश दिए. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें जिला कलेक्टर ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि केबिनेट मंत्री और जिला कलेक्टर के सामने इस तरह की बकवास कर रहे हो और जाति विशेष एवं समुदाय विशेष की बात कर रहे हो.
वहीं मेल नर्सिंगकर्मी भी अपनी बात पर हाथ जोड़े पास में खड़ा है और बार-बार माफी मांगता दिखाई दे रहा है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद भी नर्सिंगकर्मी से ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि चिकित्साकर्मियों को आमजन को जागरूक करना चाहिए. निरीक्षण के दौरान अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा व्यवस्थाओं की जांच कर चिकित्सा व्यवस्थाओं में सुधार के साथ ही कोविड-19 टीकाकरण के लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के निर्देश दिए.