ETV Bharat / state

Road Accident in Jaisalmer: रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत - Ramdevra police station of Jaisalmer

जैसलमेर के रामदेवरा कस्बा स्थित लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन के लिए पैदल जा रहे श्रद्धालुओं के एक दल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई. वहीं, दो घायल (unknown vehicle hit Devotees in Ramdevra) हो गए.

Road Accident in Jaisalmer
Road Accident in Jaisalmer
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 10:50 PM IST

जैसलमेर. जिले के पोकरण क्षेत्र के रामदेवरा कस्बा स्थित लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन के लिए शनिवार को श्रद्धालुओं का एक दल पैदल जा रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो श्रद्धालु जख्मी हो गए हैं. वहीं, एक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, जिसे जोधपुर रेफर कर दिया गया है. मामले में रामदेवरा थाना प्रभारी दलपत सिंह चौधरी ने बताया कि जोधपुर जिले के फलोदी तहसील के खारा क्षेत्र से 10 श्रद्धालुओं का दल बाबा रामदेव की समाधि दर्शन के लिए पैदल रामदेवरा आ रहा था.

यह दल शनिवार अल सुबह खारा क्षेत्र से रवाना हुआ था. रास्ते में रामदेवरा के समीप सरनायात गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर पैदल चल रहे इन श्रद्धालुओ में से तीन को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें एक श्रद्धालु भरमलराम (25) पुत्र बिजलराम मेघवाल निवासी ताला की ढाणी खारा तहसील फलोदी जिला जोधपुर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो अन्य श्रद्धालु भंवरलाल पुत्र भगाराम (20) मेघवाल निवासी उग्रास तहसील फलोदी जिला जोधपुर व सुनील पुत्र रामुराम मेघवाल निवासी ताला की ढाणी खारा तहसील फलोदी जिला जोधपुर घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें - Road Accident in Alwar : परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की मौत, भाई-बहन की हालत नाजुक, परिवार में मचा कोहराम

हादसे की सूचना पर रामदेवरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, एक श्रद्धालु की स्थिति फिलहाल नाजुब बनी हुई है, जिसे जोधपुर रेफर कर दिया गया है. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जैसलमेर. जिले के पोकरण क्षेत्र के रामदेवरा कस्बा स्थित लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन के लिए शनिवार को श्रद्धालुओं का एक दल पैदल जा रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो श्रद्धालु जख्मी हो गए हैं. वहीं, एक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, जिसे जोधपुर रेफर कर दिया गया है. मामले में रामदेवरा थाना प्रभारी दलपत सिंह चौधरी ने बताया कि जोधपुर जिले के फलोदी तहसील के खारा क्षेत्र से 10 श्रद्धालुओं का दल बाबा रामदेव की समाधि दर्शन के लिए पैदल रामदेवरा आ रहा था.

यह दल शनिवार अल सुबह खारा क्षेत्र से रवाना हुआ था. रास्ते में रामदेवरा के समीप सरनायात गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर पैदल चल रहे इन श्रद्धालुओ में से तीन को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें एक श्रद्धालु भरमलराम (25) पुत्र बिजलराम मेघवाल निवासी ताला की ढाणी खारा तहसील फलोदी जिला जोधपुर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो अन्य श्रद्धालु भंवरलाल पुत्र भगाराम (20) मेघवाल निवासी उग्रास तहसील फलोदी जिला जोधपुर व सुनील पुत्र रामुराम मेघवाल निवासी ताला की ढाणी खारा तहसील फलोदी जिला जोधपुर घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें - Road Accident in Alwar : परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की मौत, भाई-बहन की हालत नाजुक, परिवार में मचा कोहराम

हादसे की सूचना पर रामदेवरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, एक श्रद्धालु की स्थिति फिलहाल नाजुब बनी हुई है, जिसे जोधपुर रेफर कर दिया गया है. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.