जैसलमेर. कोरोना वायरस अब परमाणु नगरी पोकरण तक पहुंच चुका है. ऐसे में क्षेत्र में अब कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा यहां बढ़कर 28 तक पहुंच चुका है. चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार स्क्रीनिंग और जांच कर सैंपल लिए जा रहे हैं. वहीं लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों ने आमजन की चिंता बढ़ा दी है और लोग भय और दहशत के बीच घरों में बैठे हैं. हालात यह है कि पोकरण में चारों तरफ पुलिस का पहरा है और हर गली मोहल्ले को बंद कर दिया गया है. फिलहाल पोकरण में कर्फ्यू की स्थिति बनी हुई है.
पढ़ेंः खबर का असर: RU के स्टाफ क्वार्टर और विभागों को सैनिटाइज करने पहुंचा निगम प्रशासन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मामले पोकरण में अधिकतर एक ही इलाके में से सामने आए हैं, ऐसे में उस इलाके सहित पोकरण में कर्फ्यू लगाया गया है और जिन्हें पास दिए गए है, उन्हें भी वर्तमान स्थिति को देखते हुए उस इलाके में आने-जाने की अनुमति नहीं है. वहीं पुलिस अधीक्षक किरण कंग के निर्देशन में पुलिस के आला अधिकारी कोरोना वायरस पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने में जुटे हुए है, कांटेक्ट लिस्ट तैयार होने पर संदिग्धों की स्वास्थ्य जांच करवाने और आइसोलेटेड करवाने का कार्य किया जा रहा है.
![पोकरण में लगा कर्फ्यू, Curfew imposed in Pokaran](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6751769_344_6751769_1586601955287.png)
पढ़ेंः जयपुर: अजमेर पुलिया फुटपाथ पर दिहाड़ी मजदूरों का जमावड़ा, ना मिला शेल्टर होम- ना सोशल डिस्टेंसिंग
वहीं बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डॉ.किरण कंग सहित चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी पोकरण में लगातार दौरा कर अधिकारियों के साथ बैठक लेकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. वहीं पुलिस स्थिति को काबू में लाने का हर संभव प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मामलों के बीच जैसलमेर के लिए अच्छी और सुकून देने वाली खबर भी आई है. जहां जिले में पाया गया पहला पॉजिटिव केस इलाज के दौरान हुई प्रथम जांच में नेगेटिव पाया गया है.
पढ़ेंः सावधान! Corona में मदद का बहाना, साइबर ठग बना रहे लोगों को निशाना
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके बारूपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसलमेर जिले के पोकरण में सबसे पहले पाया गया संक्रमित पॉजिटिव मरीज जोधपुर में भर्ती किया गया है, जहां पर शुक्रवार को हुई प्रथम जांच में उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.