जैसलमेर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए आगामी 3 मई तक प्रदेशभर में कर्फ्यू लगाया गया है. इसके साथ ही जैसलमेर जिले में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पुलिस जहां आमजन से समझाइश और अपील करती दिखाई दे रही थी कि कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करें और मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.
वहीं, अब पुलिस ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है. जिसके चलते जैसलमेर शहर सहित मुख्य मार्गों और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की विभिन्न टीमों सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे जा रहे हैं. इसके साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी अधिक भीड़ जमा होने पर भी कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें: पोकरण विधानसभा क्षेत्र में कोरोना का हुआ विस्फोट, 13 नए कोरोना संक्रमित आए सामने
इसके अलावा जैसलमेर के व्यस्ततम हनुमान चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी बलवंतराम सहित कई पुलिस अधिकारी और पुलिस के जवानों ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों के चालान काटे. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जैसलमेर जिले में कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए अब पुलिस सख्त कदम उठा रही है.
उन्होंने कहा कि समझाश के बाद बुजुर्ग व्यक्ति बेवजह घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं लेकिन युवा अभी भी लापरवाह नजर आ रहे हैं और बिना कार्य के कई लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका रहती है. इसी के तहत अब पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ रही है.
साथ ही उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिले में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्ग जो बाड़मेर, जोधपुर और बीकानेर जिले से संपर्क में हैं. उनपर पुलिस टीमें तैनात की गई हैं और आने-वाले लोगों पर नजर बनाए रखी हुई है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न पुलिस थानों की टीमें लगातार नजर बनाए रखे हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शर्मा ने आमजन से अपील की है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए पुलिस प्रशासन और चिकित्सा विभाग का सहयोग करें. साथ ही इस महामारी को रोकने में अपनी भागीदारी निभाएं.
जैसलमेर में नई गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर की जा रही कार्रवाई
जैसलमेर जिले में कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए जारी नई गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिला कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देश पर शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में इस दिशा में व्यापक स्तर पर कार्रवाई जारी है.
जिला कोविड प्रभारी अनुराग भार्गव के नेतृत्व में तहसीलदार जैसलमेर पुष्पेन्द्र पांचाल, आयुक्त नगरपरिषद शशिकांत शर्मा ने शहर में बाजारों में घूमकर निरीक्षण किया. इसके अन्तर्गत संचालित पाई गई गैर अनुमत गतिविधियों को बन्द कराया. इसके अलावा शहर में संयुक्त टास्क फोर्स ने 19 अप्रैल को कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन के मामलों में 6 दुकानों को सील किया है. साथ ही 16 जनों से 2 हजार 900 रुपए का जुर्माना वसूला है.