जैसलमेर. जिले में नागरिक सुरक्षा संगठन का 57वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया. इस अवसर पर दिनेश विश्नोई उपखण्ड अधिकारी ने नागरिक सुरक्षा परिसर में झण्डारोहण कर सभी नागरिक सुरक्षा कर्मचारियों और स्वंय सेवकों को बधाई दी. साथ ही कहा कि नागरिक सुरक्षा के कर्मचारी और स्वयं सेवक आपातकाल में समय-समय पर अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर रहते है. उन्होंने नागरिक सुरक्षा सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीमावर्ती जिले में आपातकाल के समय अन्य सैन्य बल के साथ नागरिक सुरक्षा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
पढ़ें- जैसलमेर: मौसम में आए बदलाव से मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी
इस दौरान स्थापना समारोह के बाद आपदा प्रबधंन और रक्तदान के लिए आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से नागरिक सुरक्षा सदस्यों की ओर से बाईक रैली का आयोजन किया गया है. जिसको एसडीएम दिनेश विश्नोई ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए फिर कार्यालय परिसर में आकर सम्पन्न हुई. इस अवसर पर कनिष्ठ सहायक राजेन्द्रसिंह जोधा, चीफ वार्डन राजेन्द्र अवस्थी सहित फायरमैन और नागरिक सुरक्षा के समस्त सदस्य उपस्थित रहे.