जैसलमेर. सरहदी जिले जैसलमेर में पिछले लंबे समय से टिड्डी दल ने किसानों के हाल बेहाल कर रखे हैं. पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए इस टिड्डी दल ने जिले में एक अनुमान के मुताबिक 100 करोड़ से भी अधिक की फसलों का नुकसान अब तक कर दिया है. टिड्डी के नियंत्रण को लेकर नाकाफी सरकारी प्रयासों के बीच बेबस किसान अपनी फसलों को चौपट होते हुए देखने को मजबूर है.
वहीं सोमवार को प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत पश्चिमी राजस्थान के टिड्डी प्रभावित जिलों के दौरे पर रहे. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जैसलमेर पहुंचे और टिड्डी प्रभावित नहरी इलाके का दौरा किया. साथ ही टिड्डी द्वारा नष्ट किए गए खेतों में जाकर किसानों से उनकी पीड़ा को समझा. इस दौरान प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि टिड्डी दल से किसानों का भारी नुकसान हुआ है और इसकी भरपाई के लिए गिरदावरी करवाकर जल्द ही उन्हें उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा. साथ ही पर्याप्त संसाधन लगाकर बची हुई टिड्डी पर भी काबू किया जाएगा. इसके लिए सरकार किसानों को मुफ्त में कीटनाशक मुहैया करवाएगी.
गहलोत ने कहा कि मारवाड़ में कहावत है कि राम रूठता है, लेकिन राज नहीं. तो इस संकट की घड़ी में सरकार किसानों के साथ है. उन्होंने कहा कि टिड्डी हमले को लेकर ना हमने केंद्र पर आरोप लगाए हैं और ना ही लगाना चाहते हैं।.बस सभी साथ मिलकर किसानों की इस समस्या पर उनका सहयोग करना चाहते हैं ताकि किसानों का भला हो सके.