जैसलमेर. LDC भर्ती 2018 में ओबीसी और सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की सीटों में कटौती को लेकर सोमवार को अभ्यर्थियों ने सूर्यगढ़ होटल के पास पहुंच कर विरोध दर्ज किया. अभ्यर्थियों के पहुंचने के बाद पुलिस प्रशासन और जिला कलेक्टर आशीष मोदी भी मौके पर पहुंचे और अभ्यर्थियों से समझाइश की. जिसके बाद उन्हें वहां से हटाया गया. इससे पहले अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले पर बातचीत करनी है.
अभ्यर्थियों का कहना था कि पिछले 6 महीनों से वे अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं और 100 से अधिक विधायकों से पत्र लिखवा कर भी इस बारे में अवगत करवाया गया है. लेकिन अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिला. उनका कहना है कि रक्षाबंधन के अवसर पर वो सभी अपनी बहनों को घर पर छोड़ कर यहां आए हैं. ऐसे में वह यहां से नियुक्ति लेकर ही जाएंगे. लेकिन इससे पहले की मुख्यमंत्री का काफिला वहां से निकले उन सभी अभ्यर्थियों को पुलिस वाहन में बिठाकर जैसलमेर पहुंचाया गया.
इस दौरान एक अभ्यर्थी ने कहा कि गहलोत सरकार लोकतंत्र बचाने में लगी हुई हैं, यह हम समझ सकते हैं. लेकिन उनकी भी मजबूरी है और भर्ती नहीं होने के कारण उनकी लाइफ लाइन कट चुकी है. अभ्यर्थियों ने कहा कि अधिकारियों के कारण एलडीसी भर्ती में 587 पदों में गड़बड़ हुई है. जिसके कारण उन्हें भुगतना पड़ रहा है. एक अभ्यर्थी ने कहा कि विधायक अंदर फाइव स्टार होटलों में ठहरे हुए हैं और वह बाहर तेज धूप में बैठकर अपने लिए न्याय मांग रहे हैं. लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है.