जैसलमेर. जिले के पोकरण विधानसभा से विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद सोमवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक ली और उनसे कहा कि वे जनता की समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनके शीघ्र समाधान की आदत डालें और प्रभावितों को राहत दिलाएं.
उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समय पर निराकरण करना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है और इसे लेकर विभिन्न स्तरों पर लोक समस्याओं के समाधान की बेहतर प्रणाली विकसित की हुई है. विभागीय अधिकारियों को चाहिए कि वे समस्याओं और शिकायतों के निस्तारण को जन सेवा का माध्यम बनाएं और सुशासन के आदर्श स्वरूप को दर्शाने में पूरी भागीदारी निभाएं. कैबिनेट मंत्री ने जन अभियोग निराकरण और सतर्कता समिति की बैठक के साथ ही अल्पसंख्यक कल्याण गतिविधियों पर चर्चा करते हुए जनसुनवाई की.
पढ़ें- जैसलमेर के किसानों ने रक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, वजह चौंकाने वाली है
जन अभियोग निराकरण मंत्री ने संपर्क पोर्टल पर लंबित विभिन्न विभागों के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन समस्याओं का जल्द निस्तारण करें और भविष्य में ये सुनिश्चित करें कि संपर्क पोर्टल और अन्य माध्यमों से पंजीकृत शिकायतों एवं समस्याओं का जितना जल्दी हो सके, समाधान किया जाए.
वहीं, जनसुनवाई के दौरान कैबिनेट मंत्री के समक्ष शहर के नागरिकों के साथ ही जिले के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं और शिकायतों को लेकर पत्र सौंपे, जिस पर मंत्री ने एक-एक कर सभी मामले पर संबंधित विभागों के अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली. साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए.