पोकरण. कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद शुक्रवार को निवास स्थान पर जनसमस्याएं सुनी. उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. इस दौरान कई ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर अपनी समस्याएं बताई. इस पर उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण जल्द करने को कहा.
पढ़ें: लादूलाल पितालिया के नामांकन वापसी पर क्या बोले सतीश पूनिया?
इस मौके पर मंत्री ने हाल ही शुरू हुई मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के लाभों के बारे में लोगों को बताया. साथ ही अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का भी आह्वान किया. इस दौरान पंचायत समिति सांकड़ा के ग्राम पंचायत ओढाणिया में विकास कार्य में गति देने के लिए विशेष बजट आवंटित करने की मांग दीनमोहम्मद और सांवलदान रतनू के नेतृत्व लोगों ने की. इस पर कैबिनेट मंत्री ने ग्राम पंचायत ओढाणिया में विशेष पैकेज भेजकर विकास कार्य करवाने के लिए भरोसा दिलाया.
महिला एवं बाल विकास परियोजना की बैठक
बैठक में महिला पर्वेक्षक स्नेहलता शर्मा, महिला पर्वेक्षक रेखा उपाध्याय, ब्लॉक परियोजना सहायक इस्लाम खान, पिरामल स्वास्थ्य के ब्लॉक ट्रांस्फोर्मेसन अधिकारी अशोक पालीवाल ओर ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता ,आशा उपस्थित थे. बैठक में महिला पर्वेक्षक स्नेहलता शर्मा ने समय पर आंगनवाडी केंद्र खोलने ओर समय पर पोषाहार वितरण रिपोर्टिंग संबंधित दिशा निर्देश दिए ओर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर बीमा करवाने की बात कही
ब्लॉक सहायक इस्लाम खान ने सामुदायिक गतिविधियों के आयोजन के बारे में जानकारी दी. पिरामल स्वास्थ्य के ब्लॉक ट्रांस्फोर्मेसन अधिकारी अशोक पालीवाल ने थरमेटिकल कार्ड बच्चों में अनीमिया के कारण व उसकी रोकथाम पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. महिला पर्वेक्षक स्नेहलता शर्मा व पिरामल स्वास्थ्य के अशोक पालीवाल ने आईएलए मॉडयूल 17 बीमार नवजात शिशु की पहचान एवं रेफरल सेवा का प्रशिक्षण दिया गया.