ETV Bharat / state

जैसलमेर रोडवेज डिपो की बसों का संचालन होगा शुरू, यात्रियों को मिलेगी राहत - राजस्थान की खबर

जैसलमेर में गुरुवार से रोडवेज बसों का संचालन आरंभ किया जा रहा है. जिससे एक जिले से दूसरे जिले के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिल सके. बता दें कि इससे पहले जैसलमेर डिपो से जोधपुर और बाड़मेर के लिए एक-एक बस का संचालन किया जा रहा था. ऐसे में अब इनकी संख्या बढ़ाकर 14 हो गई है.

Buses will start operating,बसों का संचालन होगा शुरू
बसों का संचालन होगा शुरू
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 5:15 PM IST

जैसलमेर. कोरोना काल में थमी जिंदगी की रफ्तार को फिर से पटरी पर लाने के लिए सरकार ने प्रदेश में रोडवेज की बसों के संचालन की अनुमति प्रदान की है. जिसके बाद प्रदेश में एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले लोगों को राहत मिल सकेगी.

बसों का संचालन होगा शुरू

हालांकि इन सबके बीच कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बसों में सोशल डिस्टेंसिंग सहित बसों के सैनिटाइजेशन और अन्य जरूरी बचाव के उपायों का पूरा ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में जैसलमेर रोडवेज डिपो से विभिन्न जिलों के लिए 14 बसों के संचालन की अनुमति मिली है. जिसमें जैसलमेर से जोधपुर, नागौर, अजमेर, बाड़मेर, आबूरोड तक के लिए गुरुवार से बसें संचालित की जाएगी.

पढ़ेंः राजस्थान में गुटखा, पान, तंबाकू पर लग सकता है बैन!

जैसलमेर रोडवेज डिपो के प्रबंधक ताराचंद आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों पर आमजन को राहत देने के लिए सीमित रूप से बसों का संचालन आरंभ किया गया है. जिससे एक जिले से दूसरे जिले के लिए यात्रा करने वालों को राहत मिल सके.

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद लोगों को निजी कार्य के अलावा व्यापार के सिलसिले में अन्य जिलों में जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसको देखते हुए अब सरकार ने सीमित संख्या में रोडवेज बसों का संचालन आरंभ किया है.

उन्होंने बताया कि बसों के संचालन को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसके लिए बसों में सीमित संख्या में सवारियां बिठाई जाएगी. बसों का संचालन एक ही स्थान से किया जाता है और बसों को सैनिटाइज करने के साथ-साथ यात्रियों की स्क्रीनिंग करके उन्हें बस में चढ़ाया जा रहा है.

पढ़ेंः COVID-19 : पाली में रोहट-गाजनगढ़ टोल के 26 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित

जिससे कोरोना संक्रमण पर रोक लगाई जा सके. गौरतलब है कि इससे पहले जैसलमेर डिपो से जोधपुर और बाड़मेर के लिए एक-एक बस का संचालन किया जा रहा था. अब इनकी संख्या बढ़ाकर 14 की गई है. जिनका संचालन गुरुवार से शुरू होगा.

जैसलमेर. कोरोना काल में थमी जिंदगी की रफ्तार को फिर से पटरी पर लाने के लिए सरकार ने प्रदेश में रोडवेज की बसों के संचालन की अनुमति प्रदान की है. जिसके बाद प्रदेश में एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले लोगों को राहत मिल सकेगी.

बसों का संचालन होगा शुरू

हालांकि इन सबके बीच कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बसों में सोशल डिस्टेंसिंग सहित बसों के सैनिटाइजेशन और अन्य जरूरी बचाव के उपायों का पूरा ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में जैसलमेर रोडवेज डिपो से विभिन्न जिलों के लिए 14 बसों के संचालन की अनुमति मिली है. जिसमें जैसलमेर से जोधपुर, नागौर, अजमेर, बाड़मेर, आबूरोड तक के लिए गुरुवार से बसें संचालित की जाएगी.

पढ़ेंः राजस्थान में गुटखा, पान, तंबाकू पर लग सकता है बैन!

जैसलमेर रोडवेज डिपो के प्रबंधक ताराचंद आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों पर आमजन को राहत देने के लिए सीमित रूप से बसों का संचालन आरंभ किया गया है. जिससे एक जिले से दूसरे जिले के लिए यात्रा करने वालों को राहत मिल सके.

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद लोगों को निजी कार्य के अलावा व्यापार के सिलसिले में अन्य जिलों में जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसको देखते हुए अब सरकार ने सीमित संख्या में रोडवेज बसों का संचालन आरंभ किया है.

उन्होंने बताया कि बसों के संचालन को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसके लिए बसों में सीमित संख्या में सवारियां बिठाई जाएगी. बसों का संचालन एक ही स्थान से किया जाता है और बसों को सैनिटाइज करने के साथ-साथ यात्रियों की स्क्रीनिंग करके उन्हें बस में चढ़ाया जा रहा है.

पढ़ेंः COVID-19 : पाली में रोहट-गाजनगढ़ टोल के 26 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित

जिससे कोरोना संक्रमण पर रोक लगाई जा सके. गौरतलब है कि इससे पहले जैसलमेर डिपो से जोधपुर और बाड़मेर के लिए एक-एक बस का संचालन किया जा रहा था. अब इनकी संख्या बढ़ाकर 14 की गई है. जिनका संचालन गुरुवार से शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.