जैसलमेर. एक तरफ जहां पूरे देश में नये साल की धूम मची है तो वहीं सरहद पर तैनात देश की प्रथम रक्षा पंक्ति कही जाने वाली सीमा सुरक्षा बल के जवान, अधिकारी सहित बीएसएफ की महिला जवान दिन-रात सीमा की सुरक्षा में मुस्तैदी से तैनात हैं. नया साल मनाने की बात इनके दिल में आती है, लेकिन फर्ज से बढ़कर कुछ नहीं होता, ये सोचकर ये घर नहीं जा पाते. इस बीच देर रात को नववर्ष पर जवानों ने मिठाइयां खिलाकर और भारत मां की जयकार करते हुए नया साल मनाया.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तापमान 0 डिग्री से भी नीचे पहुंच चुका हैं, लेकिन इसके बावजूद बीएसएफ के जांबाज अधिकारी व जवान अपने बुलंद हौसलों के साथ देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं. पूरा देश जहां नये साल के जश्न में डूबा हुआ हैं तो वहीं ये जवान राउंड द क्लॉक सीमा पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं. इनकी वजह से ही पूरा देश सुरक्षित है और नववर्ष 2024 का स्वागत कर रहा है. जवान की मुस्तैदी के चलते ही सीमा पार से परिंदा भी पर नहीं मार सकता. जब ईटीवी भारत की टीम भारत-पाक सीमा पर पहुंची तो वहां जवानों ने कुछ पल के लिए नये साल का जश्न केक काटकर और एक-दूसरे को बधाइयां देकर मनाया. इस दौरान पूरा माहौल बीएसएफ व भारत माता की जय जयकार से गुंजायमान हो उठा.
उच्चाधिकारियों ने किए विशेष प्रबंध : बीएसएफ के कमांडेंट व उच्चधिकारियों ने भी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पहुंचकर जवानों के साथ मिलकर वर्ष 2024 का स्वागत किया. साथ ही नये साल का केक काटा व एक दूसरे को मिठाइयां बांटी. इस दौरान भारत माता की जय के नारे भी लगे. अपने घर परिवार से सैकड़ों किलोमीटर दूर रहकर देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे सीमा सुरक्षा बल के जवान नए साल के जश्न के अवसर पर अपने को अकेला महसूस न करे, इसके लिए सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय की ओर से पाकिस्तान से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित सभी सीमा चौकियों पर तैनात जवानों के लिए नया साल मनाने के लिए विशेष प्रबंध किए थे. जवानों के लिए मिठाइयां व रोशनी भिजवाई गई. साथ ही बटालियनों के कमांडेन्ट व उच्च अधिकारियों को जवानों के साथ नया साल मनाने के लिए सीमा पर भेजा गया.
इसे भी पढ़ें : उदयपुर में धूमधाम से किया गया साल 2024 का वेलकम
वहीं, बीएसएफ मुख्यालय की ओर से सभी जवानों अधिकारियों को नए साल की बधाइयां व शुभकामनाएं प्रेषित की गई. चूंकि देश की सीमाओं की सुरक्षा का कर्तव्य सर्वोपरी हैं, ऐसे में सभी जवानों को अपने घर परिवार के साथ बैठकर नए साल का जश्न मनाने के लिए छुट्टी पर भेजना असंभव होता हैं. इसके मद्देनजर सीमा पर जवानों की ओर से नए साल के स्वागत का जश्न सेलिब्रेशन करने के विशेष प्रबंध किए गए. मिनी भारत के रूप विभिन्न प्रांतों के जवानों ने मिलकर आनंद से नए साल का स्वागत किया. इन जांबाज जवानों का कहना है कि घर की याद तो आती है लेकिन हमारे लिए सबसे बड़ी बात है कि देश के लोग नया साल का उत्सव मनाएं. हमारी पहरेदारी से वो महफूज रहे, इससे बड़ी खुशी हमारे लिए क्या हो सकती है.