जैसलमेर. देशवासी जहां अपने घर परिवारजनों के साथ रंगों के पर्व होली का जश्न मना रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ देश की सुरक्षा में तैनात भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति यानी सीमा सुरक्षा बल के जवान सीमा की निगेहबानी के साथ साथ बॉर्डर पर रहकर होली का त्योहार माना रहे हैं. हालांकि, इनके लिए देश की सरहदों की सुरक्षा करना ही सर्वोपरि है. लेकिन होली के दिन सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के यह जवान होली के रंगों की मस्ती में सरोबार हैं. जवानों का कहना है कि घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर रहते हुए भी वे अपने परिवार की कमी को तनिक भी महसूस नहीं कर रहे हैं.
बीएसएफ जवानों का कहना है कि हमारी यूनिट ही हमारा परिवार है. किसी राज्य जाति या धर्म से ऊपर उठकर ये जवान होली के रंग में जमकर नाच रहे हैं मानो आज उन्हें सारी खुशियां मिल गई हो. डीजे के गानों की धुनों पर सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान काफी थिरकते नजर आ रहे हैं. वहीं, अबीर गुलाल लगाकर अपने साथी जवानों और अधिकारियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए उनका मुंह भी मीठा करवा रहे हैं.
सीमा सुरक्षा बल की महिला जवान निर्मला ने कहा कि बीएसएफ के हम सभी जवान देश की सीमाओं से देशवासियों को यह संदेश देना चाहते हैं कि सभी उत्साह, उमंग और भाईचारे के साथ सुरक्षित रूप से होली का पर्व मनाएं. आप सबकी सुरक्षा के लिए बीएसएफ के जवान पूरी तरह से अलर्ट रहकर अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं. बीएसएफ के अधिकारी अनिल ने सभी को होली के पर्व की बधाई देते हुए कहा, हर जवान किसी पर्व पर छुट्टी तो नहीं जा सकता इसलिए सरहद पर ही सभी मिलजुलकर होली मनाते हैं. उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल ही हमारा परिवार है.
बीएसएफ की महिला जवान कोमल ने बताया कि सीमाओं पर तैनात रहकर ड्यूटी करना अपने आप मे चैलेंजिंग होता है ऐसे में फेस्टिवल के दिन महसूस होता है कि हम अपने घर परिवार से दूर हैं सबके साथ होली सेलिब्रेट नहीं कर सकते है. घर वालों की बहुत याद आती तो है परंतु हम जवान है और अपने देश की सीमाओं को छोड़ नहीं सकते हैं इसलिए हम सभी होली सेलिब्रेट करने के साथ साथ देश का कर्तव्य भी पूरी मुस्तैदी के साथ मनाते हैं.
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अपने अधिकारियों को कंधों पर उठाते हुए भारत माता की जयकार कर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भी यह स्पष्ट संदेश दिया कि हम मस्ती में भले ही हैं. मगर 24 घंटे चौकस और सतर्क हैं. जवानों का कहना है कि जब पूरा देश नींद के साए में सो रहा होता है तब भी हम बॉर्डर पर जागते रहते हैं. सीमा पर तैनात रहकर देश की सुरक्षा चाक चौबंद रखते हैं. साथ ही उन्हें गर्व भी है कि वे सीमा सुरक्षा बल का अभिन्न हिस्सा हैं. साथ वे कहते नहीं थकते हैं कि बीएसएफ का कोई भी जवान अपने घर परिवार से सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठ होली के मौके पर अपने को अकेला ना समझे ये यूनिट ही हमारा परिवार है और हम सभी इस परिवार के अभिन्न सदस्य हैं.