जैसलमेर. आज यानी 22 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन त्योहार की धूम है. ऐसे में राजस्थान के जैसलमेर में बॉर्डर पर देश के प्रहरियों ने भी अपनी कलाई पर राखी बंधवाई. वहीं, बीएसएफ में तैनात महिला जवानों ने भी राखी बांधकर इस पर्व को मनाया और उन्हें अपने परिवार जैसा माहौल मिला. फौजी भाइयों को अपने बीच पाकर बहनें भी भावुक और उत्साहित नजर आईं.
उन्होंने सैनिक भाइयों को तिलक लगाकर, मुंह मीठा करवाकर, कलाई पर रेशम की डोर बांधी तो वहीं सैनिकों ने भी बहनों के सिर पर हाथ रखकर उनकी तथा देश की रक्षा करने का संकल्प लिया. इन यादगार पलों को सैनिक भाइयों ने अपने कैमरे में भी कैद किया.
बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवान सीमाओं की रक्षा में वर्षपर्यंत तैनात रहते हैं. त्योहारों के मौके पर कई बार छुट्टी नहीं मिल पाती है और घरों से दूर ही जवानों को त्योहार मनाने पड़ते हैं. ऐसे में सीमाजन कल्याण समिति के सदस्यों के साथ इन बहनों ने बॉर्डर पर आकर जवानों को राखी बांधी तो जवानों को अच्छा लगा. ऐसा महसूस हुआ कि वो अपने घर में अपनी बहनों के साथ ही हैं और उनसे राखी बंधवा रहे हैं.
पढ़ें : ये हैं दुनिया के सबसे खुशकिस्मत भाई ! हर रक्षाबंधन पर मिलता है एक हजार से अधिक बहनों का प्यार...
बहनें भी सैनिक भाइयों के राखी बांधने के बाद स्वंय को गौरवान्वित महसूस कर रही थीं. उनका कहना है कि वो हर बार घरों में ही रक्षाबंधन बनाते हैं, लेकिन इस बार फौजी भाइयों के बीच जाकर उन्हें राखी बांधी तो उन्हें काफी खुशी मिल रही है. बहनों ने कहा कि हमारे देश के सैनिक भाई जो हमारे लिए रियल हीरो हैं. उनके साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाना उनके जीवन का यादगार पल है.