ETV Bharat / state

जैसलमेर के पोकरण में मिली बमनुमा वस्तु, दहशत का माहौल - लाठी पुलिस

जैसलमेर में पोकरण के खेतोलाई गांव में रहवासी मकान के पास बमनुमा वस्तु मिली. जिसे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचित कर घटना की जानकारी दी.

जैसलमेर की खबर, jaisalmer news
जैसलमेर की खबर, jaisalmer news
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 9:10 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). जिले में पोकरण के खेतोलाई गांव में रहवासी मकानों के पास रविवार को दो बमनुमा संदिग्ध वस्तुएं मिलने से हडकम्प मच गया. सूचना मिलने पर लाठी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आर्मी के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. जिस पर पोकरण फील्ड फायरिंग ठेकेदार सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बमनुमा वस्तूओं को अपने कब्जे में ले लिया.

पोकरण में मिली बमनुमा वस्तु

पढ़ें- जैसलमेर सीमा पर तैनात जवानों के लिए BSNL लगाएगा नए मोबाइल टावर

गौरतलब है कि रहवासी मकानों के पास रविवार की सुबह दो बमनुमा वस्तुएं दिखने से सनसनी फैल गई. जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. साथ ही जागरूक लोगों ने बमनुमा वस्तुओं के मिलने की जानकारी लाठी पुलिस को दी. फिलहाल बमनुमा वस्तुओं को आर्मी अपने कब्जे में लेकर उसकी जांच-पड़ताल कर रही है. दरअसल खेतोलाई गांव में फील्ड फायरिंग नजदीक होने के कारण क्षेत्र में कई बार बम और बम के खोल मिल रहे हैं, जिससे पूरे गांव में दहशत बनी हुई है.

पोकरण (जैसलमेर). जिले में पोकरण के खेतोलाई गांव में रहवासी मकानों के पास रविवार को दो बमनुमा संदिग्ध वस्तुएं मिलने से हडकम्प मच गया. सूचना मिलने पर लाठी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आर्मी के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. जिस पर पोकरण फील्ड फायरिंग ठेकेदार सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बमनुमा वस्तूओं को अपने कब्जे में ले लिया.

पोकरण में मिली बमनुमा वस्तु

पढ़ें- जैसलमेर सीमा पर तैनात जवानों के लिए BSNL लगाएगा नए मोबाइल टावर

गौरतलब है कि रहवासी मकानों के पास रविवार की सुबह दो बमनुमा वस्तुएं दिखने से सनसनी फैल गई. जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. साथ ही जागरूक लोगों ने बमनुमा वस्तुओं के मिलने की जानकारी लाठी पुलिस को दी. फिलहाल बमनुमा वस्तुओं को आर्मी अपने कब्जे में लेकर उसकी जांच-पड़ताल कर रही है. दरअसल खेतोलाई गांव में फील्ड फायरिंग नजदीक होने के कारण क्षेत्र में कई बार बम और बम के खोल मिल रहे हैं, जिससे पूरे गांव में दहशत बनी हुई है.

Intro:पोकरण

खेतोलाई गांव में मिली बमनुमा वस्तु

रहवासी मकान के पास मिली है बमनुमा वस्तु

बमनुमा वस्तु मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

मौके एकत्रित हुई ग्रामीणो की भीड़

ग्रामीणों नर पुलिस को किया सूचितBody:खेतोलाई गांव में रहवासी मकानों के पास रविवार को दो बमनुमा संदिग्ध वस्तएुं मिलने से हडक़म्प मच गया। सूचना पर लाठी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आर्मी के अधिकारियों को इसकी सूचना दी,जिस पर पोकरण फील्ड फायरिग ठेकेदार सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
व बम नुमा वस्तूओं को अपने कब्जे में लिया।
गौरतलब है कि खेतोलाई में रहवासी मकानों के पास अल सुबह दो बमनुमा वस्तएुं दिखाने से सनसनी फैल गई । बम नुमा वस्तुए मिलने की जानकारी के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई ।साथ ही जागरूक लोगो ने बम नुमा वस्तुओं के मिलने की जानकारी लाठी पुलिस को दी ।लाठी पुलिस ने सेना के अधिकारियों को इस बारे में सेना के अधिकारियों को दी । सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी मौके पर पहुँचे। व बम नुमा वस्तुओं को अपने कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ की ।
खेतोलाई गांव में फील्ड फायरिंग नजदीक होने के कारण क्षेत्र मे कई बार बम व बम के खोल मिल रहे है,जिससे दहशत फैल रही है। Conclusion:वही सेना के जवानों व पुलिस ने बमनुमा वस्तु को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.