झालावाड़. जिले के झालरापाटन में शनिवार को बोहरा समाज द्वारा ईद मिलाद उन्नबी का जुलूस निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में बोहरा समाज के लोग शामिल हुए. जुलूस झालरापाटन के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा. जिसका जगह-जगह पर शहरवासियों ने पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया. कई जगहों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा भी जुलूस का स्वागत सत्कार किया गया.
जुलूस के दौरान साम्प्रदयिक सौहार्द की मिशाल भी देखने को मिली. जब हिन्दू समाज के लोगों ने भी जुलूस का स्वागत किया तथा बोहरा समुदाय के लोगों को ईद-उल-मिलादुन्नबी की मुबारकबाद पेश की. जुलूस के दौरान बोहरा समाज के लोग सफेद पोशाकों में नजर आए और बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर चले. जुलूस में बोहरा समाज का बैंड मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. बैंड के द्वारा जुलूस के दौरान मधुर धुनें सुनाई गईं.
पढ़ें- पाकिस्तान से आ रहे टिड्डी दल से बढ़ सकती है किसानों की परेशानी
गौरतलब है कि ईद उल मिलाद उन्नबी का पर्व मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है. ऐसे में कल मुस्लिम समाज के लोग ईद उल मिलाद उन्नबी का पर्व मनाएंगे. इसको लेकर झालरापाटन में बोहरा समाज ने जुलूस निकाला तथा एक दूसरे को गले लगकर ईद उल मिलाद उन्नबी की मुबारकबाद दी.