पोकरण (जैसलमेर). भणियाणा उपखंड अधिकारी दुदाराम हुडा ने बुधवार को फलसुंड में अचानक छापा मार कर अवैध रूप से संचालित एक अस्पताल को सीज किया. साथ ही पुलिस को सूचित कर कार्रवाई को अंजाम दिया.
उपखण्ड अधिकारी दुदाराम हुडा ने बताया कि भणियाणा क्षेत्र के फलसूंड कस्बे में झोलाछाप क्लिनिक व ऐसी गतिविधियों की सूचना मिली. जिस पर अचानक छापा मार कार्रवाई की. जिस पर जोधपुर रोड पर फलसुंड कस्बे में नेशनल अस्पताल के नाम से चल रहा मेडिकल व अस्पताल बिना कोई वैध कागजात के चल रहा था. अस्पताल में झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे थे.
वहीं कुछ मरीजों के जांच करने के उपकरण भी मिले. जिस पर उनके मौके पर कागजात मांगे, लेकिन वो नहीं मिले. मेडिकल का लाइसेंस भी मौके पर मिला, लेकिन वह भी अवधिपार था. अस्पताल के कोई कागजात नहीं थे. जिसके चलते अस्पताल की आड़ में मरीजों से पैसे लिए जा रहे थे. जिस पर उपखंड अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित अस्पताल को सीज किया.