ETV Bharat / state

भणियाणा उपखंड अधिकारी की बड़ी कार्रवाई, अवैध अस्पताल को किया सीज - भणियाणा उपखंड अधिकारी

जैसलमेर के भणियाणा उपखंड अधिकारी ने फलसुंड में चल रहे अवैध अस्पताल पर छापा मारा. अस्पताल में झोलाछाप डॉक्टर इलाज कर रहे थे और अस्पताल संचालक के पास लाइसेंस व जरूरी कागज भी नहीं थे. जिसके बाद उपखंड अधिकारी ने अस्पताल को सीज कर दिया.

Illegal hospital in Palsund, Bhaniyana subdivision officer
भणियाणा उपखंड अधिकारी की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : May 20, 2021, 8:17 AM IST

पोकरण (जैसलमेर). भणियाणा उपखंड अधिकारी दुदाराम हुडा ने बुधवार को फलसुंड में अचानक छापा मार कर अवैध रूप से संचालित एक अस्पताल को सीज किया. साथ ही पुलिस को सूचित कर कार्रवाई को अंजाम दिया.

भणियाणा उपखंड अधिकारी की बड़ी कार्रवाई

उपखण्ड अधिकारी दुदाराम हुडा ने बताया कि भणियाणा क्षेत्र के फलसूंड कस्बे में झोलाछाप क्लिनिक व ऐसी गतिविधियों की सूचना मिली. जिस पर अचानक छापा मार कार्रवाई की. जिस पर जोधपुर रोड पर फलसुंड कस्बे में नेशनल अस्पताल के नाम से चल रहा मेडिकल व अस्पताल बिना कोई वैध कागजात के चल रहा था. अस्पताल में झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे थे.

पढ़ें- लापरवाहों का 'टीका'करण : चित्तौड़गढ़ प्रशासन की अनूठी पहल...बेवजह घूमने वालों को तिलक लगाया, आरती उतारी

वहीं कुछ मरीजों के जांच करने के उपकरण भी मिले. जिस पर उनके मौके पर कागजात मांगे, लेकिन वो नहीं मिले. मेडिकल का लाइसेंस भी मौके पर मिला, लेकिन वह भी अवधिपार था. अस्पताल के कोई कागजात नहीं थे. जिसके चलते अस्पताल की आड़ में मरीजों से पैसे लिए जा रहे थे. जिस पर उपखंड अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित अस्पताल को सीज किया.

पोकरण (जैसलमेर). भणियाणा उपखंड अधिकारी दुदाराम हुडा ने बुधवार को फलसुंड में अचानक छापा मार कर अवैध रूप से संचालित एक अस्पताल को सीज किया. साथ ही पुलिस को सूचित कर कार्रवाई को अंजाम दिया.

भणियाणा उपखंड अधिकारी की बड़ी कार्रवाई

उपखण्ड अधिकारी दुदाराम हुडा ने बताया कि भणियाणा क्षेत्र के फलसूंड कस्बे में झोलाछाप क्लिनिक व ऐसी गतिविधियों की सूचना मिली. जिस पर अचानक छापा मार कार्रवाई की. जिस पर जोधपुर रोड पर फलसुंड कस्बे में नेशनल अस्पताल के नाम से चल रहा मेडिकल व अस्पताल बिना कोई वैध कागजात के चल रहा था. अस्पताल में झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे थे.

पढ़ें- लापरवाहों का 'टीका'करण : चित्तौड़गढ़ प्रशासन की अनूठी पहल...बेवजह घूमने वालों को तिलक लगाया, आरती उतारी

वहीं कुछ मरीजों के जांच करने के उपकरण भी मिले. जिस पर उनके मौके पर कागजात मांगे, लेकिन वो नहीं मिले. मेडिकल का लाइसेंस भी मौके पर मिला, लेकिन वह भी अवधिपार था. अस्पताल के कोई कागजात नहीं थे. जिसके चलते अस्पताल की आड़ में मरीजों से पैसे लिए जा रहे थे. जिस पर उपखंड अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित अस्पताल को सीज किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.