जैसलमेर. जिले में मंगलवार को तीसरे चरण के पंचायतीराज चुनावों के दौरान फतेहगढ़ पंचायत समिति अन्तर्गत देवड़ा में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद एक व्यक्ति द्वारा ईवीएम लेकर भागने का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया. मामले को लेकर झिनझिनयाली पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
क्षेत्र के एरिया मजिस्ट्रेट जबर सिंह ने बताया कि देवड़ा के स्कूल में स्थापित मतदान केन्द्र पर मतदान समाप्ति के बाद शाम को लगभग 06:15 पर मतदान केन्द्र में सीलबंद कर रखी गई. एक ईवीएम कक्ष में घुसकर एक जने ने उठा ली और भागने लगा, जिस पर पुलिस कांस्टेबल ने उसका पीछा किया तो वह ईवीएम को स्कूल परिसर के बरामदे में ही छोड़ कर भाग गया. उनका कहना है कि ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित है.
पढ़ें- झालावाड़ में कार और ट्रक की भिड़ंत, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत...2 की हालत गंभीर
उन्होंने बताया कि इस मामले में ईवीएम लेकर भागने वाले दातार सिंह नामक व्यक्ति के खिलाफ झिनझिनयाली पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. वहीं एरिया मजिस्ट्रेट ने इस बारे में सोशल मीडिया पर चल रही उस खबर को पूरी तरह निराधार, भ्रामक एवं गलत बताया है, जिसमें कहा गया है कि ईवीएम एक किलोमीटर दूर मिली, जबकि हकीकत यह है कि पुलिस कांस्टेबल के पीछा करने पर वह स्कूल परिसर के बरामदे में ही ईवीएम छोड़ कर भाग गया.