जैसलमेर. जिले में शनिवार शाम हुए सड़क हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गई. वहीं दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. जोधपुर रोड़ पर बासनपीर और भागू का गांव के बीच सेना के वाहन और बोलेरो कैंपर गाड़ी के बीच हुए सड़क हादसे में 325 बी फील्ड रेजिमेंट आर्मी के जवान सुरेंद्र कुछवाहा की मौत हुई है. वहीं दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
![जैसलमेर न्यूज जैसलमेर में सड़क हादसा सड़क हादसे में जवान की मौत 325 बी फील्ड रेजिमेंट आर्मी जवान सुरेंद्र कुछवाहा की मौत 325B Field Regiment Army soldier Surendra Kuchwaha died Jaisalmer News Jawan dies in road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10994965_1.jpg)
जानकारी के मुताबिक, सड़क हादसे के दौरान बोलेरो गाड़ी में केवल ड्राइवर और सेना के वाहन में तीन से चार लोग मौजूद थे. हादसे के दौरान सेना का वाहन बोलेरो गाड़ी के पीछे की तरफ भिड़ा और पलटी खा गया, जिससे सेना का वाहन और बोलेरो गाड़ी दोनों ही क्षतिग्रस्त हो गए.
यह भी पढ़ें: परमात्मा की संदेशवाहक दादी ह्रदयमोहिनी पंचतत्व में विलीन, हर किसी की आंखें हुई नम
घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना अधिकारी कपूराराम टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं आर्मी के अधिकारी और जवान भी मौके पर पहुंचे. घायल जवानों को जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन स्थित चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. मृतक जवान के शव को भी सैन्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं सदर थाना पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी है.