जैसलमेर. जिले के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में इन दिनों सेना का फायरिंग अभ्यास जारी है. इसमें भारतीय सेना अपने युद्धक टैंकों और आर्टिलरी की ओर से फायरिंग अभ्यास कर रही है.
पढ़ें- Special : पानी सप्लाई के लिए 'GPS सिस्टम', जानें क्यों और कैसे हो रहा पूरा काम
जानकारी के अनुसार फायरिंग के दौरान कुछ टैंकों के उन्नत नवीनतम संस्करण को शामिल किया गया है, जिन्हें विभिन्न मापदंडों पर जांच किया जा रहा है. हाल ही में भारतीय सेना के दक्षिणी कमांड ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस फायरिंग अभ्यास को लेकर वीडियो और फोटो साझा किए हैं. इस अभ्यास के दौरान 23 अप्रैल को कोणार्क कोर के GOC लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मिन्हास, बैटल एक्स डिवीजन GOC मेजर जनरल अजय सिंह गहलोत सहित सेना के कई अधिकारी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि यह फायरिंग अभ्यास पिछले कुछ दिनों से जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में जारी है. इस दौरान इन्फेंट्री करियर व्हिकल बीएमपी II, मैन बैटल टैंक अर्जुन द्वारा रेगिस्तानी इलाके में फायरिंग प्रदर्शन किया गया और दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों को पल भर में धराशाई कर किया गया. फायरिंग अभ्यास के दौरान कोणार्क कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मिन्हास ने सेना के जवानों और अधिकारियों के प्रदर्शन को देखकर सेना के प्रशिक्षण स्तर की प्रशंसा की. साथ ही जवानों की हौसला आफजाई भी की.