ETV Bharat / state

जैसलमेर: पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना का फायरिंग अभ्यास, अर्जुन टैंक ने रेगिस्तान में दिखाई अपनी मारक क्षमता

पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में इन दिनों सेना का फायरिंग अभ्यास जारी है. इस दौरान इन्फेंट्री करियर व्हिकल बीएमपी II, मैन बैटल टैंक अर्जुन द्वारा रेगिस्तानी इलाके में फायरिंग प्रदर्शन किया गया.

Army firing exercise,  Practice in Pokaran field firing range
पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना का फायरिंग अभ्यास
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 8:18 PM IST

जैसलमेर. जिले के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में इन दिनों सेना का फायरिंग अभ्यास जारी है. इसमें भारतीय सेना अपने युद्धक टैंकों और आर्टिलरी की ओर से फायरिंग अभ्यास कर रही है.

पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना का फायरिंग अभ्यास

पढ़ें- Special : पानी सप्लाई के लिए 'GPS सिस्टम', जानें क्यों और कैसे हो रहा पूरा काम

जानकारी के अनुसार फायरिंग के दौरान कुछ टैंकों के उन्नत नवीनतम संस्करण को शामिल किया गया है, जिन्हें विभिन्न मापदंडों पर जांच किया जा रहा है. हाल ही में भारतीय सेना के दक्षिणी कमांड ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस फायरिंग अभ्यास को लेकर वीडियो और फोटो साझा किए हैं. इस अभ्यास के दौरान 23 अप्रैल को कोणार्क कोर के GOC लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मिन्हास, बैटल एक्स डिवीजन GOC मेजर जनरल अजय सिंह गहलोत सहित सेना के कई अधिकारी मौजूद रहे.

Army firing exercise,  Practice in Pokaran field firing range
ट्वीट

गौरतलब है कि यह फायरिंग अभ्यास पिछले कुछ दिनों से जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में जारी है. इस दौरान इन्फेंट्री करियर व्हिकल बीएमपी II, मैन बैटल टैंक अर्जुन द्वारा रेगिस्तानी इलाके में फायरिंग प्रदर्शन किया गया और दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों को पल भर में धराशाई कर किया गया. फायरिंग अभ्यास के दौरान कोणार्क कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मिन्हास ने सेना के जवानों और अधिकारियों के प्रदर्शन को देखकर सेना के प्रशिक्षण स्तर की प्रशंसा की. साथ ही जवानों की हौसला आफजाई भी की.

जैसलमेर. जिले के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में इन दिनों सेना का फायरिंग अभ्यास जारी है. इसमें भारतीय सेना अपने युद्धक टैंकों और आर्टिलरी की ओर से फायरिंग अभ्यास कर रही है.

पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना का फायरिंग अभ्यास

पढ़ें- Special : पानी सप्लाई के लिए 'GPS सिस्टम', जानें क्यों और कैसे हो रहा पूरा काम

जानकारी के अनुसार फायरिंग के दौरान कुछ टैंकों के उन्नत नवीनतम संस्करण को शामिल किया गया है, जिन्हें विभिन्न मापदंडों पर जांच किया जा रहा है. हाल ही में भारतीय सेना के दक्षिणी कमांड ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस फायरिंग अभ्यास को लेकर वीडियो और फोटो साझा किए हैं. इस अभ्यास के दौरान 23 अप्रैल को कोणार्क कोर के GOC लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मिन्हास, बैटल एक्स डिवीजन GOC मेजर जनरल अजय सिंह गहलोत सहित सेना के कई अधिकारी मौजूद रहे.

Army firing exercise,  Practice in Pokaran field firing range
ट्वीट

गौरतलब है कि यह फायरिंग अभ्यास पिछले कुछ दिनों से जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में जारी है. इस दौरान इन्फेंट्री करियर व्हिकल बीएमपी II, मैन बैटल टैंक अर्जुन द्वारा रेगिस्तानी इलाके में फायरिंग प्रदर्शन किया गया और दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों को पल भर में धराशाई कर किया गया. फायरिंग अभ्यास के दौरान कोणार्क कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मिन्हास ने सेना के जवानों और अधिकारियों के प्रदर्शन को देखकर सेना के प्रशिक्षण स्तर की प्रशंसा की. साथ ही जवानों की हौसला आफजाई भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.