ETV Bharat / state

जैसलमेर में एंटी इवेजन ब्रांच ने पान मसाला उत्पाद डीलर्स से वसूले टैक्स

एंटी इवेजन ब्रांच के नेतृत्व में शुक्रवार को जोधपुर, बालोतरा और जैसलमेर में प्रतिबंधित पान मसाला और तंबाकू उत्पाद डीलर्स द्वारा कर चोरी को लेकर कार्रवाई की गई. जिसके बाद पान मसाला और तंबाकू उत्पाद डीलर्स के यहां हड़कंप मच गया.

जैसलमेर न्यूज, एंटी इवेजन ब्रांच, jaislmer news,  anti-eviction-branch
एंटी इवेजन ब्रांच ने पान मसाला उत्पाद डीलर्स से वसूले टैक्स
author img

By

Published : May 23, 2020, 2:15 PM IST

जैसलमेर. जिले में स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने जीएसटी चोरी की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार एंटी इवेजन ब्रांच के नेतृत्व में शुक्रवार को जोधपुर, बालोतरा और जैसलमेर में प्रतिबंधित पान मसाला और तंबाकू उत्पाद डीलर्स द्वारा कर चोरी को लेकर कार्रवाई की गई. जिसके बाद पान मसाला और तंबाकू उत्पाद डीलर्स के यहां हड़कंप मच गया और कई अन्य व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए.

एंटी इवेजन ब्रांच ने पान मसाला उत्पाद डीलर्स से वसूले टैक्स

बता दें, कि जोधपुर, बालोतरा और जैसलमेर के पांच डीलर्स के 10 ठिकानों पर 18 अधिकारियों की टीम द्वारा दबिश देकर कार्रवाई की गई और इस दौरान करीब 86 लाख रुपए टैक्स और पेनाल्टी वसूली गई है. जैसलमेर में शिव रोड स्थित पान मसाला और तंबाकू उत्पाद डीलर के यहां कार्रवाई की गई और जैसलमेर से 6.81 लाख रुपये की टैक्स और पेनाल्टी वसूली गई है.

पढ़ेंः चूरू: सादुलपुर थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने की आत्महत्या

गौरतलब है, कि इन दिनों तंबाकू उत्पाद और पान मसाला आदि के विक्रय पर प्रतिबंध है, फिर भी जैसलमेर सहित राज्य के कई जिलों में धड़ल्ले से इनकी बिक्री हो रही है और व्यापारियों द्वारा जीएसटी चोरी की सूचना मिल रही थी. ऐसे में में स्टेट जीएसटी विभाग की एंटी इवेजन ब्रांच ने तंबाकू उत्पाद डीलर्स के यहां दबिश देकर कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान जैसलमेर एसजीएसटी विभाग के अधिकारी भी टीम के साथ मौजूद रहे.

जैसलमेर. जिले में स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने जीएसटी चोरी की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार एंटी इवेजन ब्रांच के नेतृत्व में शुक्रवार को जोधपुर, बालोतरा और जैसलमेर में प्रतिबंधित पान मसाला और तंबाकू उत्पाद डीलर्स द्वारा कर चोरी को लेकर कार्रवाई की गई. जिसके बाद पान मसाला और तंबाकू उत्पाद डीलर्स के यहां हड़कंप मच गया और कई अन्य व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए.

एंटी इवेजन ब्रांच ने पान मसाला उत्पाद डीलर्स से वसूले टैक्स

बता दें, कि जोधपुर, बालोतरा और जैसलमेर के पांच डीलर्स के 10 ठिकानों पर 18 अधिकारियों की टीम द्वारा दबिश देकर कार्रवाई की गई और इस दौरान करीब 86 लाख रुपए टैक्स और पेनाल्टी वसूली गई है. जैसलमेर में शिव रोड स्थित पान मसाला और तंबाकू उत्पाद डीलर के यहां कार्रवाई की गई और जैसलमेर से 6.81 लाख रुपये की टैक्स और पेनाल्टी वसूली गई है.

पढ़ेंः चूरू: सादुलपुर थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने की आत्महत्या

गौरतलब है, कि इन दिनों तंबाकू उत्पाद और पान मसाला आदि के विक्रय पर प्रतिबंध है, फिर भी जैसलमेर सहित राज्य के कई जिलों में धड़ल्ले से इनकी बिक्री हो रही है और व्यापारियों द्वारा जीएसटी चोरी की सूचना मिल रही थी. ऐसे में में स्टेट जीएसटी विभाग की एंटी इवेजन ब्रांच ने तंबाकू उत्पाद डीलर्स के यहां दबिश देकर कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान जैसलमेर एसजीएसटी विभाग के अधिकारी भी टीम के साथ मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.