जैसलमेर. जिले में सिविल एयरपोर्ट में रौनक लौटी ही थी कि एक विमान कंपनी ने फ्लाइट्स बंद करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत विमान कंपनी ने 28 जनवरी से बुकिंग बंद कर दी है. इससे जैसलमेर का पर्यटन जो कोरोना की मंदी से उबरने का प्रयास कर रहा है, उसे भी झटका लगा है.
गौरतलब है कि स्पाइस जेट जैसलमेर में पिछले तीन साल से हवाई सेवा संचालित कर रही है और ऑफ सीजन में हवाई सेवा बंद की जाती है. इस बार कोरोना के चलते जैसलमेर की पर्यटन सीजन पिट गई थी, लेकिन इन दिनों पर्यटक आ रहे हैं.
ऐसे में हवाई सेवा बंद होना जैसलमेर के लिए नुकसानदेह होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट इस सीजन 27 जनवरी तक ही अहमदाबाद, दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट का संचालन करेगा और उसके बाद आगामी सीजन यानी अक्टूबर में ये फ्लाइट्स वापस शुरू होगी. वहीं, जैसलमेर से चलने वाली दिल्ली इंटरसिटी और बीकानेर की ट्रेन अभी भी बंद है.
पढ़ें: ठेका कर्मियों का SMS अस्पताल में प्रदर्शन, स्थायीकरण और न्यूनतम मजदूरी की मांग
इनके जल्द शुरू होने के आसार भी दिखाई नहीं दे रहे हैं. ऐसे में हवाई सेवा बंद हो गई तो पर्यटन और आम लोगों को भारी नुकसान होगा. फ्लाइट्स संचालन को लेकर सिविल एयरपोर्ट के निदेशक बी.एस. मीणा ने बताया कि उन्हें भी यह सूचना मिली है कि विमान कंपनी ने 28 से बुकिंग करना बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि वो भी फ्लाइट्स नियमित रखने के लिए कंपनी को लिखेंगे, क्योंकि दिसंबर में 10 हजार यात्री आए हैं और आगामी दिनों में यात्री भार बढ़ने की उम्मीद है.