जैसलमेर. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को मूर्त रूप देने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक और पहल की है. राजस्थान में जैसलमेर जिले की यह अपनी तरह का पहला नवाचार होगा. इसके अन्तर्गत बेटी के जन्म के बाद उनकी माता को जिला कलेक्टर की ओर से बधाई संदेश 'जैसाण री लाडली' दिया जाएगा. इसी प्रकार जिला कलेक्टर मोदी की ओर से आमजन को बेटियों के संरक्षण, विकास और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए संबंधित योजनाओं की जानकारी के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए 'कलक्टर री पाती' के नाम से जिले में सरकारी मशीनरी के माध्यम से चिट्ठी भी दी जाएगी.
बालिका का जन्म गर्व की बात...
जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने जिला कलेक्ट्री सभागार में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से प्रकाशित 'कलक्टर री पाती' और 'बधाई संदेश' का विमोचन किया. साथ ही कहा कि बेटियों के संरक्षण और विकास के लिए हर संभव प्रयास करना सभी का सामाजिक फर्ज है.
योजनाओं और कार्यक्रमों से लाएं जीवन स्तर में बदलाव...
मोदी ने विमोचन के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि आने वाले समय में बेटियों के जीवन में बदलाव लाने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एकजुट होकर प्रयास करें. उन्होंने यह भी कहा कि जिनके घर में बेटी जन्म लेती है वहां हम सभी एक टीम बनाकर उसके परिवार को बधाई संदेश देने जाएंगे.
ये भी पढ़ें: बर्ड फ्लू को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर नहीं, बीमारी फैली तो मानव जीवन को होगा खतराः पूनिया
कलेक्टर ने कहा कि बेटियों के प्रति परंपरागत धारणा में बदलाव लाकर सकारात्मक चिन्तन और बेटियों के लिए प्रगतिकारी सकारात्मक सोच के साथ सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है. ताकि लिंग भेद समाप्त होकर बेटियों के स्वास्थ और सुनहरे भविष्य निर्माण के सभी रास्तों और अवसरों का लाभ प्राप्त हो सके. विमोचन के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी. विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, सहायक निदेशक अशोक कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.