जैसलमेर. भारत के मशहूर फिल्म निर्माताओं में शुमार लिजो जोस पेलिसरी मंगलवार को अभिनेता मोहनलाल के साथ अपनी अगली फिल्म 'मलाइकोट्टई वालिबन' की शूटिंग के सिलसिले में जैसलमेर पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया. साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता मोहनलाल के जैसलमेर के मैरियट होटल पहुंचने पर राजस्थानी अंदाज में अगवानी की गई. इस दौरान वहां मौजूद उनके प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो खिंचवाए और उन्हें उनकी आगामी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं. इससे पहले होटल में प्रवेश के दौरान अभिनेता मोहनलाल ने खम्मा घणी बोलकर वहां मौजूद सभी लोगों का अभिवादन किया.
फिल्म निर्माता लिजो जोस पेलिसरी की फिल्म 'मलाइकोट्टई वालिबन' की शूटिंग बुधवार से शुरू होगी. इसके लिए जैसलमेर सिटी के पास एक आलीशान सेट तैयार किया गया है. शूटिंग को लेकर फिल्म यूनिट भी जैसलमेर पहुंच चुकी हैं. इस फिल्म को लेकर साउथ समेत पूरे भारत के सिनेमाई दर्शकों में बड़ा क्रेज है. वहीं स्वर्णनगरी के लोग भी इस मूवी की शूटिंग को देखने के लिए खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं शूटिंग शुरू होने को लेकर प्रशंसक सोशल मीडिया पर भी दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - Stars in Jodhpur: कनिका के बाद गुरु रंधावा पहुंचे जोधपुर, बुलाने पड़े बाउंसर्स...जानें क्यों!
जैसलमेर में तीन माह होगी शूटिंग: धोरों की धरती जैसलमेर में इस मलाइकोट्टई वालिबन मूवी की शूटिंग करीब तीन माह तक चलेगी. इस तीन माह के दौरान जैसलमेर के विभिन्न लोकेशन पर शूटिंग चलेगी. इसके साथ-साथ जिले के हमीरा, दामोदरा और पोकरण क्षेत्र के विभिन्न हेरिटेज स्थलों पर बनाए गए शूटिंग सेट पर भी फिल्म के दृश्य फिल्माए जाएंगे. बताया गया कि फिल्म में कुछ स्थानीय कलाकार भी देखने को मिलेंगे. लेकिन फिलहाल उनके बारे में कुछ खास जानकारी नहीं दी गई.
ये है फिल्म की कहानी: प्राप्त जानकारी के अनुसार इस फिल्म की कहानी विख्यात पहलवान मलाइकोट्टई वालिबान के जीवन पर आधारित हैं. इसमें बताया गया है कि वालिबान किस तरह अपने जीवन में चुनौतियों का सामना कर आगे बढ़ते हैं. अभिनेता मोहनलाल इस फिल्म में वालिबान का रोल कर रहे हैं. साथ ही इस फिल्म में अन्य कई सितारों के साथ बड़ी तादाद में स्थानीय लोगों को भी शामिल किया गया हैं.
पूजा-अर्चना के साथ शूटिंग शुरू
जिले के जेठवाई गांव के पास शूटिंग लोकेशन पर मलाइकोट्टई वालिबन फिल्म की शूटिंग का शुभारम्भ हुआ. फिल्म सेट पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर शूटिंग की शुरुआत की गई. शूटिंग को लेकर यूनिट पहले ही जैसलमेर पहुंच चुकी है. 3 महीने तक पूरी फिल्म की शूटिंग जैसलमेर की कई लोकेशन पर होगी. इसमें 15 दिन पोकरण में भी शूटिंग होगी. डायरेक्टर ने शूटिंग के लिए लेकर जेठवाई हमीरा दामोदरा और पोकरण इलाके में विभिन्न हेरिटेज लोकेशन पर सेट लगवाया है. ये फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म है.
फिल्म के जरिए बताया गया है कि वालिबान किस तरह अपने जीवन में चुनौतियों का सामना कर आगे बढ़ता हैं. मोहनलाल वालिबान का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म में स्थानीय लोगों को भी शामिल किया गया हैं. इस फिल्म को लेकर साउथ में बड़ा क्रेज देखा जा रहा है तो वहीं स्वर्णनगरी के लोग भी इस मूवी की शूटिंग को देखने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं. शूटिंग आरम्भ होने को लेकर प्रशंसक सोशल मीडिया पर भी दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं.