जैसलमेर. जिले में अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन कार्य में लगी 6 गाड़ियों को पकड़ा है. खनन विभाग नगर विकास न्यास और जैसलमेर जिला प्रशासन ने जिले के अमरसागर और मुलसागर क्षेत्र में संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया. खनन विभाग के एमई घनश्याम चौहान ने इस कार्रवाई को लेकर जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि जैसलमेर के पीले पत्थर के अवैध खनन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने एक टीम का गठन कर अभियान चलाकर कार्रवाई की. जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम में नगर विकास न्यास के सचिव राजेंद्र सिंह खनन विभाग के एमई घनश्याम चौहान तहसीलदार प्रेमचंद शेरा निर्भाराम कोडेचा के साथ ही पुलिस के अधिकारी व जवान शामिल रहे.
पढ़ें : MLA on CAG Report: सांगोद विधायक बोले,'मुझे पार्टी ने विधानसभा में अवैध खनन पर नहीं बोलने दिया'
एमई ने बताया कि लम्बे समय से मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस व प्रशासन की टीम अमरसागर इलाके में पहुंची और टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से 1 हिटाची, 2 ट्रैक्टर व 3 ट्रक जब्त किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभी गाड़ियों को कोतवाली पुलिस को सौंप दी गई है. अब अवैध खनन करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज करवाकर उनसे जुर्माना राशि वसूल की जाएगी.
बता दें कि जैसलमेर जिले में काफी समय से विभागों की उदासीनता के कारण ऐसे लोगों के हौसले बुलंद और अवैध खनन करने वाले गिरोह सक्रिय हैं और जिले में कई जगह पर अवैध खनन हो रहा है. हालांकि, अब विभागों द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध खनन पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए अभियान का आगाज कर दिया गया है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि काफी हद तक जिले में हो रहे अवैध खनन पर रोक लग सकेगी.