पोकरण (जैसलमेर). जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पोकरण शहर में दूसरे राज्य से लौटा एक प्रवासी कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कोरोना पॉजिटिव युवक दो दिन पहले ही बाहरी राज्य से लौटा है.
जानकारी के अनुसार युवक गुजरात के सूरत में व्यापार करता है. दो दिन पहले वह सूरत से लौटकर आया और जोधपुर में कोरोना जांच करवाई थी. उसके बाद पोकरण अपने घर आ गया था. जिसके बाद गुरुवार को उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिससे पोकरण कस्बे में हड़कंप मच गया. हालांकि युवक घर आने के बाद पूरी तरह क्वॉरेंटाइन था. लेकिन पॉजिटिव होने की जानकारी पर आसपास के लोगों में भय है.
पढ़ें- बूंदी : कोरोना के 2 नए मामले, DTO ऑफिस में तैनात अकाउंटेंट भी संक्रमित
स्थानीय सीएचसी प्रभारी डॉ. बाबूलाल गर्ग ने बताया कि कोरोना संक्रमित आए 20 वर्षीय युवक की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है. हालांकि बताया गया है कि वह युवक किसी भी व्यक्ति से नहीं मिला है. फिर भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से उसके संपर्क में आए लोगों व परिवारजनों के सैंपल लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि युवक को स्थानीय कोविड-केयर सेंटर में भर्ती कर उपचार किया जाएगा. प्रशासन की ओर से गली व मोहल्ले को सील किया जाएगा.