ETV Bharat / state

जैसलमेर : सड़क हादसे में जवान की हुई मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच - पोकरण अस्पताल

जैसलमेर के पोकरण में राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर कार और ट्रेलर की आपस में भिड़त हो गई. जिसके कारण हादसे में कार चालक सेना के जवान देवी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जैसलमेर की ताजा हिंदी खबरें, Jaisalmer road accident
पोकरण में सड़क हादसे में एक जवान की हुई मौत
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 6:02 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण से फलोदी की तरफ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर रेलवे क्रॉसिंग पुल पर देर रात को कार और ट्रेलर की आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसके कारण कार चालक सेना के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस थाना अधिकारी दलपत सिंह चौधरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अलग करवा कर सड़क मार्ग खुलवाया और शव को निजी वाहन से पोकरण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही दुर्घटना की सूचना परिजनों को दी.

पोकरण में सड़क हादसे में एक जवान की हुई मौत

बता दें कि सेना का जवान रामदेवरा से फलोदी की तरफ जा रहा था. वहीं रामदेवरा से करीब 8 किलोमीटर दूर रेलवे क्रॉसिंग के पास सामने से आ रहे टैंकर से जोरदार भिड़ंत हो गई. ट्रेलर फलोदी से रामदेवरा की तरफ आ रहा था और उसमें अनाज की बोरियां भरी हुई थी. टक्कर होने से कार के परखच्चे उड़ गए और कार ट्रेलर के नीचे फंसकर पिचक गई. जिसमें कार सवार जवान देवी सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी टेकरा जिला जोधपुर की घटनास्थल पर मौत हो गई. सेना का जवान जम्मू कश्मीर में 13 आरआर बटालियन में कार्यरत था. छुटिटयों पर अपने पैतृक गांव टेकरा आया हुआ था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और मृतक के परिजनों को सूचित किया.

पढ़ें- जैसलमेर के पोकरण में सड़क हादसा, कार और ट्रेलर की टक्कर में 1 की मौत

इस संबंध में पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. जहां सेना के वाहन से परिजन शव को लेकर टेकरा के लिए रवाना हुए. पैतृक गांव में सेना के जवानों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण से फलोदी की तरफ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर रेलवे क्रॉसिंग पुल पर देर रात को कार और ट्रेलर की आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसके कारण कार चालक सेना के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस थाना अधिकारी दलपत सिंह चौधरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अलग करवा कर सड़क मार्ग खुलवाया और शव को निजी वाहन से पोकरण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही दुर्घटना की सूचना परिजनों को दी.

पोकरण में सड़क हादसे में एक जवान की हुई मौत

बता दें कि सेना का जवान रामदेवरा से फलोदी की तरफ जा रहा था. वहीं रामदेवरा से करीब 8 किलोमीटर दूर रेलवे क्रॉसिंग के पास सामने से आ रहे टैंकर से जोरदार भिड़ंत हो गई. ट्रेलर फलोदी से रामदेवरा की तरफ आ रहा था और उसमें अनाज की बोरियां भरी हुई थी. टक्कर होने से कार के परखच्चे उड़ गए और कार ट्रेलर के नीचे फंसकर पिचक गई. जिसमें कार सवार जवान देवी सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी टेकरा जिला जोधपुर की घटनास्थल पर मौत हो गई. सेना का जवान जम्मू कश्मीर में 13 आरआर बटालियन में कार्यरत था. छुटिटयों पर अपने पैतृक गांव टेकरा आया हुआ था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और मृतक के परिजनों को सूचित किया.

पढ़ें- जैसलमेर के पोकरण में सड़क हादसा, कार और ट्रेलर की टक्कर में 1 की मौत

इस संबंध में पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. जहां सेना के वाहन से परिजन शव को लेकर टेकरा के लिए रवाना हुए. पैतृक गांव में सेना के जवानों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.