पोकरण (जैसलमेर). मंगलवार को रामदेवरा में दर्दनाक सड़क हादसे में बस और टाटा सफारी की भिड़ंत में 8 लोगो की मौत हो गई. लेकिन उसी सफारी में सवार पांच साल की बालिका को खरोच तक नहीं लगी. उसे सकुशल अस्पताल पहुंचाया गया.
गौरतलब है कि रामदेवरा के पास मंगलवार को बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए जोधपुर जिले के एक ही परिवार के लोग सफारी में सवार होकर आ रहे थे. बाबा की नगरी में पहुंचने से पहले ही सामने से आ रही बस से भिड़ंत हो जाने से 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं सफारी में सवार एक मासूम को खरोच तक नहीं लगी.
पढ़ें- अलवरः रामगढ़ सड़क हादसा मामले में पीड़ित युवक ने कराया मुकदमा दर्ज
मासूम के बारे में जानकारी मिलते ही समाज सेवी उसकी सेवा में लग गए. एक महिला पुलिस कर्मी भी उसकी देखभाल करती दिखी. मासूम को देखकर एक बारगी आंखों से लोगों के आंसू छलक पड़े. खुशी इस बात की थी कि मासूम की जान बच गई. वहीं दुख भी इस बात का है कि बच्ची का सारा संसार ही उजड़ गया है.