ETV Bharat / state

जैसलमेर सड़क हादसे में 1 मासूम की जान बची

जाको राखे साईंयां मार सके न कोई, यह कहावत रामदेवरा सड़क हादसे से सच साबित होती है. बस और टाटा सफारी की भिड़ंत से 8 लोगों की मौत हो गई. लेकिन सफारी सवार एक मासूम को कोई खरोच तक नहीं आई.

accident in jaisalmer, रामदेवरा सड़क हादसे, jaisalmer news, पोकरण जैसलमेर खबर
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 10:16 AM IST

पोकरण (जैसलमेर). मंगलवार को रामदेवरा में दर्दनाक सड़क हादसे में बस और टाटा सफारी की भिड़ंत में 8 लोगो की मौत हो गई. लेकिन उसी सफारी में सवार पांच साल की बालिका को खरोच तक नहीं लगी. उसे सकुशल अस्पताल पहुंचाया गया.

बस और टाटा सफारी की टक्कर में 8 लोगों की मौत

गौरतलब है कि रामदेवरा के पास मंगलवार को बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए जोधपुर जिले के एक ही परिवार के लोग सफारी में सवार होकर आ रहे थे. बाबा की नगरी में पहुंचने से पहले ही सामने से आ रही बस से भिड़ंत हो जाने से 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं सफारी में सवार एक मासूम को खरोच तक नहीं लगी.

पढ़ें- अलवरः रामगढ़ सड़क हादसा मामले में पीड़ित युवक ने कराया मुकदमा दर्ज

मासूम के बारे में जानकारी मिलते ही समाज सेवी उसकी सेवा में लग गए. एक महिला पुलिस कर्मी भी उसकी देखभाल करती दिखी. मासूम को देखकर एक बारगी आंखों से लोगों के आंसू छलक पड़े. खुशी इस बात की थी कि मासूम की जान बच गई. वहीं दुख भी इस बात का है कि बच्ची का सारा संसार ही उजड़ गया है.

पोकरण (जैसलमेर). मंगलवार को रामदेवरा में दर्दनाक सड़क हादसे में बस और टाटा सफारी की भिड़ंत में 8 लोगो की मौत हो गई. लेकिन उसी सफारी में सवार पांच साल की बालिका को खरोच तक नहीं लगी. उसे सकुशल अस्पताल पहुंचाया गया.

बस और टाटा सफारी की टक्कर में 8 लोगों की मौत

गौरतलब है कि रामदेवरा के पास मंगलवार को बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए जोधपुर जिले के एक ही परिवार के लोग सफारी में सवार होकर आ रहे थे. बाबा की नगरी में पहुंचने से पहले ही सामने से आ रही बस से भिड़ंत हो जाने से 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं सफारी में सवार एक मासूम को खरोच तक नहीं लगी.

पढ़ें- अलवरः रामगढ़ सड़क हादसा मामले में पीड़ित युवक ने कराया मुकदमा दर्ज

मासूम के बारे में जानकारी मिलते ही समाज सेवी उसकी सेवा में लग गए. एक महिला पुलिस कर्मी भी उसकी देखभाल करती दिखी. मासूम को देखकर एक बारगी आंखों से लोगों के आंसू छलक पड़े. खुशी इस बात की थी कि मासूम की जान बच गई. वहीं दुख भी इस बात का है कि बच्ची का सारा संसार ही उजड़ गया है.

Intro:पोकरण
जाको राखे साईंयां मार सके न कोई...
रामदेवरा सड़क हादसे मामले कहावत आई सामने
बस व टाटा सफारी की भिंडन्त में 8 लोगो की हुई दर्दनाक मौत
सफारी सवार एक मासूम को नही लगी कोई खरोचBody:पोकरण
"जाको राखे साईंयां मार सके न कोई "यह कहावत उस समय चरितार्थ हो गई जब मंगलवार को रामदेवरा में दर्दनाक सड़क हादसे में बस व टाटा सफारी की भिंड़त में 8 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई ।लेकिन उसी सफारी में सवार पांच वर्षीय बालिका को खरोच तक नही लगी । व उसे सकुशल अस्पताल पहुँचाया गया ।गौर तलब है कि रामदेवरा के पास मंगलवार को बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए जोधपुर जिले के एक ही परिबार के लोग सफारी में सवार होकर आ रहे थे । लेकिन सफारी सवारों के दर्शनों की मन मे ही रह गई। बाबा की नगरी में पहुचने से पहले ही सामने से आ रही बस से भिंडन्त हो जाने से सभी 8 लोगो की मौत हो गई । वही सफारी में सवार एक मासूम को खरोच तक नही लगी । जिससे यह कहावत चरितार्थ होती है कि जाको राखे साईया मार सके न कोई।Conclusion:वही मासूम के बारे में जानकारी मिलते ही समाज सेवी उसकी सेवा में लग गए। वही एक महिला पुलिस कर्मी उसकी देखभाल करती दिखी। मासूम को देखकर एक बारगी आँखों से लोगो के आंसू छलक पड़े। खुसी के थे कि मासूम की जान बच गई । वही गम को देखते हुए की बच्ची का सारा संसार ही उजड़ गया हो ऐसा प्रतीत हो रहा था ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.