ETV Bharat / state

जाको राखे साइयां...पोकरण में श्रमिक पर गिरी 35 फीट ऊंची दीवार, बाल-बाल बचा - नाला सफाई अभियान पोकरण

पोकरण में श्रमिक पर 35 फीट ऊंची दीवार गिर गई. दीवार गिरने से श्रमिक मलबे में दब गया. गनीमत रही, कि इस हादसे में श्रमिक की जान बच गई. तकरीबन आधे घंटे के रेस्क्यू के बाद श्रमिक को बाहर निकाला गया.

Sewer cleaning campaign Pokaran, श्रमिक पर गिरी दीवार पोकरण
श्रमिक पर गिरी 35 फीट ऊंची दीवार
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 1:05 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). शहर के गीता भवन के पीछे नाली की सफाई कर रहे एक श्रमिक पर अचानक 35 फीट ऊंची दीवार भरभरा कर गिर गई. जिससे श्रमिक दीवार के मलबे में दब गया. करीब आधे घंटे तक रेस्क्यू कर मजदूर को बाहर निकाला गया. जिससे श्रमिक की जान बच पाई. मलबे से बाहर निकालकर श्रमिक को स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

श्रमिक पर गिरी 35 फीट ऊंची दीवार

बताया जा रहा है, कि गीता भवन के पीछे और शनिदेव मंदिर के सामने गली में एक नाली में पपुराम (35) पुत्र पांचाराम सफाई कर रहा था. इस दौरान अचानक 35 फीट ऊंची दीवार भरभरा कर उस पर गिर गई. करीब आधे घंटे तक रेस्क्यू कर उसे निकाला गया. सूचना पर 108 एम्बुलेंस के ईएमटी जितेन्द्र शेखावत और पायलट गन्नी खां मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें- जोधपुरः बालेसर में सड़क हादसा, सिर में गंभीर चोट लगने से युवक की मौत

यहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया. 35 फीट ऊंची दीवार गिरने के धमाके की आवाज सुनकर समाजसेवी सहित लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब आधे घंटे की मशक्कत कर उसे बाहर निकाला गया. यदि समय पर हादसे की जानकारी नहीं होती और बाहर नहीं निकाला जाता, तो उसकी मौत हो जाती.

पोकरण (जैसलमेर). शहर के गीता भवन के पीछे नाली की सफाई कर रहे एक श्रमिक पर अचानक 35 फीट ऊंची दीवार भरभरा कर गिर गई. जिससे श्रमिक दीवार के मलबे में दब गया. करीब आधे घंटे तक रेस्क्यू कर मजदूर को बाहर निकाला गया. जिससे श्रमिक की जान बच पाई. मलबे से बाहर निकालकर श्रमिक को स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

श्रमिक पर गिरी 35 फीट ऊंची दीवार

बताया जा रहा है, कि गीता भवन के पीछे और शनिदेव मंदिर के सामने गली में एक नाली में पपुराम (35) पुत्र पांचाराम सफाई कर रहा था. इस दौरान अचानक 35 फीट ऊंची दीवार भरभरा कर उस पर गिर गई. करीब आधे घंटे तक रेस्क्यू कर उसे निकाला गया. सूचना पर 108 एम्बुलेंस के ईएमटी जितेन्द्र शेखावत और पायलट गन्नी खां मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें- जोधपुरः बालेसर में सड़क हादसा, सिर में गंभीर चोट लगने से युवक की मौत

यहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया. 35 फीट ऊंची दीवार गिरने के धमाके की आवाज सुनकर समाजसेवी सहित लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब आधे घंटे की मशक्कत कर उसे बाहर निकाला गया. यदि समय पर हादसे की जानकारी नहीं होती और बाहर नहीं निकाला जाता, तो उसकी मौत हो जाती.

Intro:पोकरण
श्रमिक पर गिरी 35 फिट ऊची दीवार
दीवार के मलबे में दबा श्रमिक
आधा घण्टे के रेस्क्यू के बाद निकाला बाहर
श्रमिक को आई मामूली चोट
108 की सहायता से पहुचाया अस्पतालBody:पोकरण
शहर के गीता भवन के पीछे नाली की सफाई कर रहे एक श्रमिक पर अचानक 35 फिट ऊंची दीवार भरभरा कर गिर गई। जिससे श्रमिक दीवार के मलबे में दब गया । करीब आधे घंटे तक रेस्क्यु कर मजदूर को बाहर निकाला गया। जिससे श्रमिक की जान बच पाई । मलबे से बाहर निकाल श्रमिक को स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उसका उपचार प्रारंभ किया गया। जानकारी के अनुसार गीता भवन के पीछे व शनिदेव मंदिर के सामने गली में एक नाली की मजदूर जोधपुर हाल स्थानीय निवासी पपुराम (35) पुत्र पांचाराम सफाई कर रहा था। इस दौरान अचानक 35 फिट ऊंची दीवार भरभरा कर उस पर गिर गई। करीब आधे घंटे तक रेस्क्यु कर उसे निकाला गया। सूचना पर 108 एम्बुलेंंस के ईएमटी जितेन्द्र शेखावत व पायलट गन्नीखां मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया। यहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया गया। 35 फीट ऊंची दीवार गिरने के धमाके की आवाज सुनकर समाजसेवी सहित लोगों ने तत्काल मौके पर रेस्क्यु ऑपरेशन शुरू किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत कर उसे बाहर निकाला गया। यदि समय पर हादसे की जानकारी नहीं होती और बाहर नहीं निकाला जाता, तो उसकी मौत हो जाती।यही पर यह कहावत चरितार्थ होती है जांको राखे साईया मार सके न कोई।Conclusion:वही श्रमिक को जांच के बाद जोधपुर जांच के लिए भिजवाया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.