पोकरण (जैसलमेर). शहर के गीता भवन के पीछे नाली की सफाई कर रहे एक श्रमिक पर अचानक 35 फीट ऊंची दीवार भरभरा कर गिर गई. जिससे श्रमिक दीवार के मलबे में दब गया. करीब आधे घंटे तक रेस्क्यू कर मजदूर को बाहर निकाला गया. जिससे श्रमिक की जान बच पाई. मलबे से बाहर निकालकर श्रमिक को स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
बताया जा रहा है, कि गीता भवन के पीछे और शनिदेव मंदिर के सामने गली में एक नाली में पपुराम (35) पुत्र पांचाराम सफाई कर रहा था. इस दौरान अचानक 35 फीट ऊंची दीवार भरभरा कर उस पर गिर गई. करीब आधे घंटे तक रेस्क्यू कर उसे निकाला गया. सूचना पर 108 एम्बुलेंस के ईएमटी जितेन्द्र शेखावत और पायलट गन्नी खां मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ें- जोधपुरः बालेसर में सड़क हादसा, सिर में गंभीर चोट लगने से युवक की मौत
यहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया. 35 फीट ऊंची दीवार गिरने के धमाके की आवाज सुनकर समाजसेवी सहित लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब आधे घंटे की मशक्कत कर उसे बाहर निकाला गया. यदि समय पर हादसे की जानकारी नहीं होती और बाहर नहीं निकाला जाता, तो उसकी मौत हो जाती.