जैसलमेर. जिले के सांगड थाना क्षेत्र के देवीकोट गांव के केर फकीरी की ढाणी के पास रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है गुजराती सैलानी रामदेवरा दर्शन करने आए हुए थे और जैसलमेर आ रहे थे.
जानकारी के अनुसार गुजरात से जैसलमेर आ रहे सैलानियों की गाड़ी टैक्टर की ट्रॉली से जा भिड़ी, जिससे यह हादसा हुआ. हादसे में मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. घायलों में 4 गुजराती सैलानी और 2 बाड़मेर के किसान हैं, जो अपने खेती के कार्य के लिए मुरब्बे जा रहे थे. घायलों को देवीकोट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जैसलमेर के राजकीय जवाहर अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उनका उपचार जारी है.
पढ़ें- जैसलमेरः पुलिस थाना में शख्स ने पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
पुलिस ने बताया कि गुजराती सैलानी रामदेवरा दर्शन करने आए हुए थे और जैसलमेर आ रहे थे. उन्होंने बताया कि गुजरात के अमरावाणी से जिगर भाई पटेल, रमेश भाई और एक बाड़मेर निवासी व्यक्ति की मौत हो गई. मृतकों के शव को जैसलमेर के राजकीय चिकित्सालय परिसर स्थित मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं, मृतकों के परिजनों को बाड़मेर और गुजरात में सूचित कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर सांगड़ पुलिस और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.