जैसलमेर. ईरान में कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते भारतीयों को वापस लाने के प्रयास तेज हो गए हैं और इसी के चलते रविवार को एयर इंडिया के दो विशेष विमानों से 236 भारतीय लोगों को जैसलमेर लाया गया. जैसलमेर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर इन सभी की स्क्रीनिंग की गई और उसके बाद इन्हें जैसलमेर स्थित मिलिट्री स्टेशन ले जाया गया. जहां इन्हें एहतियात के तौर पर आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा.
जैसलमेर लाए जाने वाले यह सभी यात्री कोरोना नेगेटिव है, लेकिन विदेश से आए हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर इन्हें मिलिट्री स्टेशन स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा, जो कि कोरोना से संक्रमित देश से लाए जाने वाले यात्रियों के लिए एक सामान्य प्रक्रिया है. जैसलमेर स्थित मिलिट्री स्टेशन में कोरोना वायरस के चलते विदेश से जैसलमेर एयरलिफ्ट करने वाले भारतीयों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है.
पढ़ेंः मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक जयपुर से भोपाल के लिए रवाना
मिलिट्री स्टेशन में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए गए हैं, जहां पर जैसलमेर लाए जाने वाले भारतीयों को एहतियात के तौर पर 14 दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा, उसके बाद इन सभी को उनके घरों के लिए रवाना कर दिया जाएगा. इससे पहले 13 मार्च को ईरान से विशेष विमान जैसलमेर आने की संभावना थी, लेकिन केवल उसमें 44 यात्री होने के चलते उन्हें मुंबई में ही शिफ्ट कर दिया गया था.