पोकरण (जैसलमेर). जिले के अंबेडकर छात्रावास में बने आइसोलेशन वार्ड से 10 पलायन करने वाले मजदूर फरार हो गए हैं. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. ये सभी कर्नाटक से मजदूरी कर अपने अपने गांव लौटे थे. जिसके बाद प्रशासन ने एहतियातन इन्हें आइसोलेशन में रखा था. सभी मरीज की तलाश की जा रही है.
उधर, अंबेडकर छात्रावास में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. हालांकि, सभी प्रथम जांच के दौरान सभी सामान्य स्थिति बताई जा रही है, लेकिन अचानक गायब होने से परेशानी भी बढ़ सकती है. जानकारी के अनुसार पोकरण के करीब 40 मजदूर कर्नाटक से लॉकडाउन के कारण पोकरण पहुंचे थे. सभी की प्रथम जांच के दौरान पोकरण फलसुंड सड़क मार्ग पर स्थित अंबेडकर छात्रावास में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में क्वॉरेंटाइन किया गया था, लेकिन अचानक उनमें से 10 गायब हो गए.
यह भी पढ़ें. कोरोना से जंग में किशोर सिंह ने निभाया अपना सामाजिक दायित्व, बाड़मेर और जैसलमेर के गांवों को करवाया सेनिटाइज
सभी की जांच में समान्य स्थिति बताई गई थी पर एहतियातन आइसोलेशन में रहने को कहा गया था. कोरोना के कारण आइसोलेशन से फरार होने पर यह लोग आमजन के लिए घातक भी हो सकते हैं. वही बाकी श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.