ETV Bharat / state

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जयपुर के शाहपुरा थाना क्षेत्र से संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने से सनसनी (Youth dies under suspicious circumstances) फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों व ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है.

Youth dies under suspicious circumstances
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 12:09 PM IST

जयपुर. शाहपुरा थाना क्षेत्र के खोरी गांव में संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने से सनसनी (Jaipur Shahpura incident) फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों व ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मामले में खुलासे की मांग की है. शव के पास से युवक का बाइक बरामद किया गया. मृतक युवक की शिनाख्त सुरज्ञान के रूप में हुई है, जो लोमोड की ढाणी का रहने वाला था.

वहीं, रास्ते में शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल (Youth dies under suspicious circumstances) गई. शव की सूचना पर परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर डीएसपी समेत पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. इधर, घटना से नाराज परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया. साथ ही उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए मामले में खुलासे की मांग की. हालांकि, इस दौरान पुलिस अधिकारी समझाइश की कोशिश करते नजर आए, लेकिन परिजन और ग्रामीण अपने रुख पर अडिग रहे.

इसे भी पढ़ें - जयपुर: हत्या के बाद क्षेत्र में हंगामा, कई थानों की पुलिस तैनात

फिलहाल मौके पर ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. मृतक के परिजनों का कहना है कि कुछ लोग सुरज्ञान को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. परिजनों ने धमकी देने वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले की सूचना के बाद कांग्रेस नेता मनीष यादव व अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. साथ ही पुलिसकर्मियों से उक्त मामले में उचित एक्शन लेने व दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा. ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.

जयपुर. शाहपुरा थाना क्षेत्र के खोरी गांव में संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने से सनसनी (Jaipur Shahpura incident) फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों व ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मामले में खुलासे की मांग की है. शव के पास से युवक का बाइक बरामद किया गया. मृतक युवक की शिनाख्त सुरज्ञान के रूप में हुई है, जो लोमोड की ढाणी का रहने वाला था.

वहीं, रास्ते में शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल (Youth dies under suspicious circumstances) गई. शव की सूचना पर परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर डीएसपी समेत पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. इधर, घटना से नाराज परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया. साथ ही उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए मामले में खुलासे की मांग की. हालांकि, इस दौरान पुलिस अधिकारी समझाइश की कोशिश करते नजर आए, लेकिन परिजन और ग्रामीण अपने रुख पर अडिग रहे.

इसे भी पढ़ें - जयपुर: हत्या के बाद क्षेत्र में हंगामा, कई थानों की पुलिस तैनात

फिलहाल मौके पर ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. मृतक के परिजनों का कहना है कि कुछ लोग सुरज्ञान को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. परिजनों ने धमकी देने वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले की सूचना के बाद कांग्रेस नेता मनीष यादव व अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. साथ ही पुलिसकर्मियों से उक्त मामले में उचित एक्शन लेने व दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा. ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.