जयपुर. राजधानी के श्याम नगर थाना इलाके में निर्माण नगर स्थित एक मकान में प्रॉपर्टी डीलर की गोली लगने से मौत हो गई. यह हत्या है या आत्महत्या, इसकी जांच पुलिस कर रही है. एफएसएल टीम ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए हैं. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. वहीं मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के आने पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
श्याम नगर थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया घटना निर्माण नगर स्थित तीन मंजिला मकान की है. यह मकान विकास शर्मा का है. घटनाक्रम के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे विकास की बुआ का लड़का रवि शर्मा (37) रेवाड़ी से जयपुर आया था. शाम करीब 6 बजे घर में अचानक गोली चली, जिससे रवि शर्मा की मौत हो गई. गोली पिस्टल से चली है, जोकि रवि शर्मा की कनपटी पर लगी है. घटना के वक्त विकास शर्मा घर पर ही मौजूद था, जबकि उसकी इंस्पेक्टर पत्नी ऑफिस में मौजूद थी.
पढ़ें: दिनदहाड़े 3 नकाबपोश बदमाशों ने बैंक में डाली डकैती, गोली लगने से कैशियर हुआ घायल
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो रवि का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलवाकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं. वहीं घटनास्थल के आस-पास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस ने मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर उसके परिजनों को सूचना दी है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि मृतक रेवाड़ी में प्रॉपर्टी का काम करता था. वह गुरुवार को ही जयपुर आया था. वहीं उसके मामा के लड़के विकास शर्मा ने आरटीओ विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली हुई है.