ETV Bharat / state

जयपुर: रेनवाल में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पत्नी से रहता था अलग - सुसाइड

जयपुर के रेनवाल में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक युवक शादीशुदा था और शराब पीने का आदी थी.

jaipur news  Renwal news  crime news  suicide news  Youth committed suicide  जयपुर की ताजा खबर  रेनवाल की ताजा खबर  सुसाइड  फांसी लगाकर दी जान
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
author img

By

Published : May 13, 2021, 8:35 PM IST

रेनवाल (जयपुर). रेनवाल थाना इलाके के सुन्दरपुरा गांव में एक युवक ने कमरे की छत में लगे हुक पर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. युवक शादीशुदा था और शराब का भी सेवन करता था.

थानाप्रभारी कैलाश चंद मीणा ने बताया, मीणों की ढाणी निवासी विजय सिंह मीणा (40) पुत्र गोधूराम की सुबह कमरे में फंदे से लटकने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने माैके पर पहुंचकर शव काे फंदे से नीचे उतरवाया औ शव को रेनवाल सीएचसी पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगर: रायसिंहनगर एरिया के नाली में नवजात का मिला भ्रूण

बता दें, मृतक शादीशुदा था और शराब का सेवन करता था. बीते करीब चार साल से अपनी पत्नी और बच्चों से अलग रहता था. मृतक अपने पुस्तैनी मकान के एक हिससे में अलग रहता था. जबकि पत्नी और तीन बच्चे कुछ दूर नए मकान में रहते थे. सुबह परिवार के लोगों को जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रेनवाल (जयपुर). रेनवाल थाना इलाके के सुन्दरपुरा गांव में एक युवक ने कमरे की छत में लगे हुक पर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. युवक शादीशुदा था और शराब का भी सेवन करता था.

थानाप्रभारी कैलाश चंद मीणा ने बताया, मीणों की ढाणी निवासी विजय सिंह मीणा (40) पुत्र गोधूराम की सुबह कमरे में फंदे से लटकने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने माैके पर पहुंचकर शव काे फंदे से नीचे उतरवाया औ शव को रेनवाल सीएचसी पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगर: रायसिंहनगर एरिया के नाली में नवजात का मिला भ्रूण

बता दें, मृतक शादीशुदा था और शराब का सेवन करता था. बीते करीब चार साल से अपनी पत्नी और बच्चों से अलग रहता था. मृतक अपने पुस्तैनी मकान के एक हिससे में अलग रहता था. जबकि पत्नी और तीन बच्चे कुछ दूर नए मकान में रहते थे. सुबह परिवार के लोगों को जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.