जयपुर. राजधानी में एक बार फिर से बच्चा चोर समझकर भीड़ ने एक युवक को घेर लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी. दरअसल, करणी विहार थाना इलाके में शुक्रवार को देर रात एक बच्चे का पीछा कर रहे बाइक सवार युवक को लोगों ने किडनैपर समझकर कानून हाथ में लेते हुए युवक की जमकर धुलाई की और फिर पुलिस को सूचना दे दी.
वहीं सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से युवक को मुक्त करा कर थाने ले आई. जब पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो कुछ और ही हकीकत सामने आई. जानकारी के मुताबिक जिस युवक को बच्चा चोर समझ भीड़ ने पीटा था.वह एक स्टूडेंट है और जब वह देर रात घर लौट रहा था, तो रास्ते में एक बच्चे ने उसे अपशब्द बोल दिया. युवक ने बच्चे को अपशब्द कहने से टोका तो बच्चा और भी ज्यादा अपशब्द कहते हुए साइकिल से भागने लगा. जिस पर युवक ने बाइक से उस बच्चे का पीछा किया.
पढ़े: वित्त मंत्री ने दी उद्योगों को बड़ी राहत
वहीं इस दौरान पकड़े जाने के डर से घबराकर बच्चा एक फैक्ट्री के अंदर घुस गया और लोगों ने बाइक से बच्चे का पीछा कर रहे युवक को बच्चा चोर समझ घेरा और युवक की जमकर पिटाई कर दी. हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. वहीं स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी दो घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जिसके चलते भीड़ आक्रोशित हो गया और युवक की धुनाई कर डाली.