कालवाड़ (जयपुर). कालवाड़ थाना क्षेत्र के मंगलम सिटी में एक व्यक्ति के अपहरण का मामला सामने आया. थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि मंगलम सिटी से सूचना मिली की कुछ लोग एक युवक का अपहरण करके ले जा रहे हैं. सूचना के तहत कालवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की गई.
पूछताछ में परिजनों ने बताया कि रविवार रात को करीब एक बजे के आसपास कुछ लोगों ने आदित्य जैन का अपहरण कर लिया. जिसके बाद थाना क्षेत्र के किशोरपुरा रोड के पास उसके साथ मारपीट की और उसे वहीं छोड़ कर भाग गए. परिवादी आदित्य जैन रात को अपने घर पहुंचा और सोमवार दोपहर कालवाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया.
पढ़ेंः नाइट कर्फ्यू में राहत देने की मांग को लेकर रेस्टोरेंट और ढाबा संचालक उतरे सड़कों पर
परिवादी आदित्य जैन से थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके और अपहरण करने वालों के खिलाफ आर्मसएक्ट के तहत मामले दर्ज थे. आदित्य को अपहरणकर्ताओं ने पहले हथियार सप्लाई करने के लिए दिए थे. जिसके बाद आदित्य ने हथियारों के पैसे नहीं दिए.
जिसपर अपहरणकर्ताओं ने रात को आदित्य को उसके घर से अपहरण कर सुनसान जगह ले गए. जहां उसके साथ मारपीट की और वहीं छोड़ कर चले गए. आदित्य जैन ने अपहरणकर्ताओं के खिलाफ कालवाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया. कालवाड़ पुलिस अब अपहरणकर्ताओं के ढूंढने का प्रयास कर रही है.